Sat. Jul 5th, 2025

CG News : छत्तीसगढ़ CM का कांग्रेस पर प्रहार, कहा-नक्सलियों के खात्मे के लिए कांग्रेस का खात्मा ज़रूरी

CG News :

CG News : छत्तीसगढ़ के CM ने कांग्रेस पर करारा प्रहार किया है। उन्होंने कहा है कि नक्सलियों के खात्मे के लिए कांग्रेस का खात्मा ज़रूरी है।

CG News : रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Vishnudev Saay) ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर प्रहार किया है। उन्होंने दो टूक लहजे में कहा है कि नक्सलियों को शहीद बताने वाले, 29 नक्सलियों के मुठभेड़ में मारे जाने को फर्जी एनकाउंटर बताने वाले और मुठभेड़ की जांच की मांग करने वाले कांग्रेसी अब यह साफ-साफ जान लें कि बस्तर की जनता विकास की समर्थक है। CM साय (Vishnudev Saay) ने कहा कि अब यह स्पष्ट हो गया कि नक्सलियों के खात्मे के लिए कांग्रेस का खात्मा जरूरी है और इसकी शुरुआत बस्तर की जनता कल 19 अप्रैल को करने जा रही है।

कांग्रेस ने नक्सलियों को पाल-पोसकर संरक्षण देने का किया काम
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Vishnudev Saay) ने स्पष्ट किया कि कांकेर मुठभेड़ को लेकर जिस तरह के बयान कांग्रेस नेताओं ने दिए हैं, उससे यह स्पष्ट हो गया है कि नक्सलियों को पाल-पोसकर संरक्षण देने का काम कांग्रेस हमेशा करती रही है जो अब बस्तर की जनता कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ महतारी के निर्दोष बेटों के खून से बस्तर की धरती को लाल किया है।

नक्सलवादमुक्त कराएगी प्रदेश सरकार
CM साय (Vishnudev Saay) ने कहा कि लोकसभा के इस चुनाव में कांग्रेस के सफाए के साथ प्रदेश की BJP सरकार नक्सलियों के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ने जा रही है। प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के नेतृत्व और मार्गदर्शन में बहुत जल्द छत्तीसगढ़ के नक्सलवाद से मुक्त कराएगी। CM विष्णुदेव साय (Vishnudev Saay) ने कहा कि नक्सलियों के सबसे सुरक्षित किले में घुसकर एक साथ 29 नक्सलियों को मार गिराना ऐतिहासिक सफलता है। नक्सलियों पर की गई यह सबसे बड़ी सर्जिकल स्ट्राइक है।

About The Author