Wed. Jul 2nd, 2025

CG News: व्हाट्सएप हैक कर लाखों रुपये की ठगी, थाने में एफआईआर दर्ज

CG News: अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके व्हाट्सएप एप को हैक कर उनके परिचित के तीन व्यापारियों से एक लाख 43 हजार 800 रुपए ट्रांसफर कर लिए है। जब इस बात की जानकारी प्रार्थी अभिषेक को लगी तो थाना में शिकायत दर्ज कराई है।

CG News: बेमेतरा जिले के बेरला थाना में व्हाट्सएप एप को हैककर 1.43 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। इस मामले में बेरला पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 420, 66 (घ) के तहत मामला दर्ज किया है। थाना से मिली जानकारी अनुसार इस मामले में प्रार्थी अभिषेक जैन पिता विजय जैन उम्र 28 निवासी वार्ड क्रमांक 3 ने शिकायत दर्ज कराई है।

 

उसने अपने आवेदन में बताया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके व्हाट्सएप एप को हैक कर उनके परिचित के तीन व्यापारियों से एक लाख 43 हजार 800 रुपए ट्रांसफर कर लिए है। जब इस बात की जानकारी प्रार्थी अभिषेक को लगी तो थाना में शिकायत दर्ज कराई है। मामले में एफआईआर दर्ज कर पुलिस जांच में लगी हुई है। गौरतलब है कि बेमेतरा जिले में इस तरह किसी व्यक्ति के व्हाट्सएप एप को हैक कर ठगी का यह पहला मामला है।

About The Author