CG News: हाई प्रोफाइल सीट पाटन विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल पहुंचे रतनपुर, भैरव बाबा के किये दर्शन
CG News: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कथन बाप-बाप होता है कहा था, इस सवाल पर विजय बघेल ने कहा कि मैं भूपेश बघेल का बड़ा बाप हूं। अब उनका अहंकार बोल रहा है।
CG News: प्रदेश में विधानसभा चुनाव सम्पन्न होने के बाद दोनों राष्ट्रीय दलों में अपनी अपनी जीत का दावा किया जा रहा है । इस बीच पाटन विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विजय बघेल काउंटिंग से 2 दिन पहले रतनपुर के भैरव बाबा मंदिर दर्शन करने पहुंचे। इस दौरान एग्जिट पोल में कांग्रेस को मामूली बढ़त मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ठीक है, उनका आंकलन होगा। लेकिन धरातल में अगर जाए तो भारतीय जनता पार्टी की स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बन रही है।और पाटन क्षेत्र से मुख्यमंत्री चुनाव हार रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी चुनाव जीत रही। चंद दिनों इसका परिणाम घोषित हो जाएगा । दो दिनों के बाद परसों सुबह तो सब पेटियों में जो बंद है वो खुल जाएंगे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कथन बाप-बाप होता है कहा था, इस सवाल पर विजय बघेल ने कहा कि मैं भूपेश बघेल का बड़ा बाप हूं। अब उनका अहंकार बोल रहा है। ठीक है, वो दिख जायेगा सब वैसे भी तो उनके स्वभाव, उनके आचरण से तो सब वाकिफ हैं। मैं ज्यादा कुछ कहना नहीं चाहता। पाटन क्षेत्र में अमित जोगी की भूमिका को लेकर विजय बघेल ने कहा कि सीधी टक्कर कांग्रेस और भाजपा में है और अभी वर्तमान में कांग्रेस के प्रति आक्रोश लोगो में है।
स्थानीय विधायक होने के नाते भूपेश बघेल के ऊपर भी आक्रोश है और जो 5 साल उन्होंने किया है वो सारे के सारे आंकड़े लोगों के सामने है। और उसी आक्रोश को लोगों ने मतदान मशीन पर दिखाया है।

