CG News: जांच नाका में अवैध धान परिवहन पर कार्रवाई, 306 कुंतल धान किया गया जब्त
CG News: वैध धान परिवहन पर जांच दल द्वारा अब तक नौ लोगों पर कार्रवाई कर 306 कुंतल से अधिक धान की जब्ती की गई है।
CG News: जगदलपुर में कलेक्टर विजय दयाराम के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी बकावंड द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र में अवैध धान परिवहन पर नियंत्रण हेतु जांच नाका के माध्यम से लगातार कार्रवाई की जा रही है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नन्द कुमार चौबे ने बताया कि अवैध धान परिवहन पर जांच दल द्वारा अब तक नौ लोगों पर कार्रवाई कर 306 कुंतल से अधिक धान की जब्ती की गई है। उन्होंने बताया कि परिवहन करते वाहनों को मंडी अधिनियम के चार वाहनों को जप्त भी किया गया है। इसके अलावा जांच दल ने ओडिशा राज्य की तरफ आ रही तीन गाड़ियों में 160 बोरी अवैध धान को जप्त कर करपावंड थाना को सुपुर्द किया गया।
दरअसल धान उपार्जन अवधि के दौरान पड़ोसी राज्यों से अवैध रूप से धान लाकर सीमावर्ती धान खरीदी केन्द्रों में विक्रय करने की आशंका रहती है। अतः शासन के निर्देशानुसार जिले के सीमावर्ती जांच नाको में अवैध धान के आवक पर विशेष निगरानी रखने हेतु जांच नाका और निगरानी दल बनाया गया है जिन्हें अवैध रुप से बगैर दस्तावेज के धान के परिवहन करने वालों पर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे।