Mon. Jul 21st, 2025

CG NEWS: धनतेरस के लिए पहिया वाहनों की 200 बुकिंग, ऑटो सेक्टर में 2 करोड़ से ज्यादा का होगा कारोबार

CG NEWS: धनतेरस पर ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, ज्वेलरी के अलावा रेडीमेड गारमेंट्स, बर्तन बाजार में इस साल 10 करोड़ से अधिक का कारोबार होने की उम्मीद है।  इस साल यहां एसईसीएल के पांच हजार कर्मचारियों में करीब 50 करोड़ रुपए का बाेनस बांटा गया है जिसका असर बाजार पर दिखेगा।

 

CG NEWS: छत्तीसगढ़ के बैकुंठपुर में दीपावली को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है । दीवाली के तीन दिन पहले बाजार में चहल-पहल बढ़ गई है।

लोग बाजार पहुंचकर अपने जरूरत के सामान की खरीदी कर रहे हैं। सराफा, रेडीमेट गारमेंट्स, इलेक्ट्रॉनिक्स व टू-व्हीलर गाड़ी के शोरूम पर भारी भीड़ देखी गई। व्यापारियों का कहना है कि पुष्य नक्षत्र के साथ बाजार में उठाव शुरू हो गया। चुनावी सीजन का भी बाजार पर अच्छा असर दिख रहा है। दीपावली को सभी त्योहारों में सबसे श्रेष्ठ त्योहार माना जाता है।

धनतेरस पर ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, ज्वेलरी के अलावा रेडीमेड गारमेंट्स, बर्तन बाजार में इस साल 10 करोड़ से अधिक का कारोबार होने की उम्मीद है। बताते चलें कि कोरिया एसईसीएल क्षेत्र हैं। इस साल यहां एसईसीएल के पांच हजार कर्मचारियों में करीब 50 करोड़ रुपए का बाेनस बांटा गया है जिसका असर बाजार पर दिखेगा।

वहीं विभिन्न शासकीय विभागों के साथ प्राइवेट कंपनी, बैंक कर्मियों, सेंट्रल स्कूल शामिल हैं। अकेले बैकुंठपुर की बात करें तो पुष्प नक्षत्र पर शहर के चार टू-व्हीलर शोरूम से 50 लाख रुपए की बाइक, स्कूटी व अन्य वाहनों की बिक्री हुई है। वहीं धनतेरस के लिए 2 करोड़ रुपए के वाहनों की बुकिंग हो गई है।

जिला मुख्यालय के एक-एक शोरूम पर करीब 50 से ज्यादा वाहन बुक हुए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों के किसानों ने ट्रैक्टर, हार्वेस्टर, थ्रेसर की भी बुकिंग कराई है। कृषि के क्षेत्र में किसान परिवारोें ने पंप समेत अन्य खेती से जुड़े उपकरणों की खरीदारी की है। सराफा बाजार से लेकर बर्तन बाजार व रेडिमेड कपड़ा व्यवसाय में उठाव देखने को मिला। इलेक्ट्रानिक उपकरणों की खरीदारी भी हुई। लोगों ने विशेष रूप से बुकिंग करवाई थी और मुहूर्त में जाकर खरीदारी की।

40 से ज्यादा वाहनों की बुकिंग, पुष्प नक्षत्र पर अच्छी बिक्री

ओड़गी नाका स्थित प्रमिला होंडा के संचालक संदीप चक्रधारी ने कहा कि पुष्य नक्षत्र पर करीब 15 से ज्यादा वाहन बिके। वहीं धनतेरस के लिए 40 से ज्यादा वाहनों की बुकिंग हुई है। अन्य शो रूम संचालकों का कहना है कि रविवार को हुई बिक्री को देखकर धनतेरस और दीवाली पर अच्छा व्यापार होने की संभावना है। ऑटो सेक्टर का कारोबार 2 करोड़ रुपए हो सकता है।

 

About The Author