CG News: नगर पालिका परिषद क्षेत्र में बिना NOC के संचालित हो रहे 06 राईसमिल…अधिकारी मौन…!

CG News: नगर पालिका परिषद रतनपुर में उद्योग की अनुमति नहीं है, इस धार्मिक नगरी के 10 किलोमीटर की दूरी पर सिलदहा गांव को उद्योग क्षेत्र घोषित किया गया है, इसके बाद भी लंबे समय से रतनपुर नगर के वार्डों में राजनीतिक संरक्षण में बिना एनओसी और अन्य दस्तावेज के राईसमिलें नगर वार्डों के भीतर स्थापित हैं।
CG News: बिलासपुर जिले के रतनपुर नगर पालिका क्षेत्र में बिना एनओसी के अवैध रूप से छः राईसमिलें वर्षों से संचालित हो रही है। शिकायत के बाद नगर पालिका के सीएमओ ने राईसमिल संचालक को नोटिस भेजकर दस्तावेज मांगा है।
बता दें, कि नगर पालिका परिषद रतनपुर में उद्योग की अनुमति नहीं है, इस धार्मिक नगरी के 10 किलोमीटर की दूरी पर सिलदहा गांव को उद्योग क्षेत्र घोषित किया गया है, इसके बाद भी लंबे समय से रतनपुर नगर के वार्डों में राजनीतिक संरक्षण में बिना एनओसी और अन्य दस्तावेज के श्रीओम राईसमिल, अनमोल राईसमिल, राघव राईसमिल, आदित्य राईसमिल, सिद्धीविनायक राईसमिल, मीरा राईसमिल ये राईसमिलें नगर वार्डों के भीतर स्थापित हैं और नियमों को ठेंगा दिखते हुए प्रशासन के जानकारी में राईसमिल संचालित कर रहे हैं । इन राईस मिलों में नगर तथा ग्राम निवेश विभाग से भी किसी को अनुमति नहीं मिला है । उद्योग से होने वाले प्रदूषण के नियंत्रण की बात करें तो पर्यावरण संरक्षण विभाग से अनमोल राईस मिल और श्रीओम राईस मिल को अनुमति नहीं मिला है । इसके बावजूद भी इन मिलरों ने बेख़ौफ होकर नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए राइसमिल का संचालित कर रहे हैं ।
नगर क्षेत्र में राइस मिल का संचालन होने से क्षेत्र में गंदगी फैल रही है, जिसका सीधा असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है । इसे लेकर सामाजिक कार्यकर्ता ने आरटीआई के तहत नगर पालिका से राइसमिलों के एनओसी के संबंध में जानकारी मांगी थी । जिसपर विभाग ने किसी तरह की जानकारी प्राप्त नही होना बताया गया । इतना ही नही राईसमिल संचालक ने ना तो पर्यावरण विभाग से एनओसी लिए और ना ही खाद्य विभाग से …ऐसे में जिले के संबधित विभाग के अधिकारियों की कार्यशैली भी सवालों के घेरे में है ..!
इस खुलासे के बाद मामले की शिकायत विभागीय अधिकारियों से की गई। अब अधिकारी राइस मिल संचालकों द्वारा दस्तावेज उपलब्ध न कराने पर कार्यवाही की बात कह रहे हैं।