Sun. Sep 14th, 2025

CG Naxal News : तीन नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, एक महिला भी है शामिल

CG Naxal News

CG Naxal News : दंतेवाड़ा में एक महिला समेत तीन नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। बताया जाता है कि तीनों ही नक्सली लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित थे।

CG Naxal News : दंतेवाड़ा : छत्तोसगढ़ के दांतेवाड़ा से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। जहां तीन नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर लिया है। इन तीनों में एक महिला भी शामिल है। बताया जाता है कि लोन वर्राटू अभियान के तहत 3 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में एंटी नक्सल ऑपरेशन जोर-शोर से चलाया जा रहा है, इसी ऑपरेशन के तहत कल से लेकर आज तक के बीच में सुरक्षा बलों ने 8 नक्सलियों को मार गिराया है। वहीं इसी के साथ सरकार लोन वर्राटू अभियान चला रही है। लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित होकर दंतेवाड़ा जिले के इन 3 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। इन तीनों नक्सलियों ने दंतेवाड़ा डीआरजी कार्यालय में एसपी गौरव राय के सामने सरेंडर किया है।

दी जाएगी प्रोत्साहन राशि
एसपी गौरव राय ने जानकारी देते हुए बताया कि “आत्मसमर्पित नक्सलियों को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पुनर्वास योजना के तहत 25-25 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि और पुनर्वास योजना के तहत मिलने वाले सभी प्रकार के लाभ प्रदाय कराया जायेगा”

आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में ये हैं शामिल
जिन तीन नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है, उनमें मेडिकल टीम कमाण्डर हांदा मण्डावी (22), बुरगुम पंचायत मिलिषिया सदस्य शषी मड़काम (23), बुरगुम पंचायत सीएनएम सदस्य बण्डी पोड़ियाम (27) शामिल हैं।

About The Author