CG Naxal News : मुठभेड़ में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दो इनामी नक्सली ढेर
CG Naxal News : बीजापुर में पुलिस और नक्सलियों के बीच हो रही मुठभेड़ में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने दो इनामी नक्सलियों को मार गिराया है।
CG Naxal News : बीजापुर : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के नक्सल प्रभावित मद्देड़ क्षेत्र के बंद्देपारा इलाके में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जवानों ने मुठभेड़ में आठ लाख की इनामी डिविजनल कमेटी सदस्य नक्सल कमांडर मनीला सहित दो महिला नक्सलियों को मार गिराया है।घटनास्थल से दो नक्सलियों के शव और दो हथियार बरामद किए गए हैं। एसपी बीजापुर जितेंद्र यादव का कहना है कि मद्देड़ पीएस सीमा के अंतर्गत वन क्षेत्र में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। मारे गए दोनों नक्सलियों के शव और हथियार बरामद किया गया है।
बड़े कैडर के मारे जाने की भी है खबर
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मौके से जवानों ने हथियार भी बरामद किए है। फिलहाल मद्देड थाना क्षेत्र के बददेपारा इलाके में मुठभेड़ चल रही है। रुक-रुककर फायरिंग हो रही है। मुठभेड़ में बड़े कैडर के नक्सलियों के मारे जाने की खबर भी सामने आ रही है। बीजापुर एसपी जितेन्द्र यादव ने मुठभेड़ की पुष्टि की है।