Tue. Jul 1st, 2025

CG Naxal News: नारायणपुर से 5 लाख का हार्डकोर नक्सली चढ़ा पुलिस के हत्थे

Chhattisgarh Naxal Encounter:

CG Naxal News: एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान जवानों को बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने नेलनार एरिया कमेटी के कुख्यात नक्सली बुधरू उर्फ बुदरू को गिरफ्तार किया। बुदरू पर पुलिस ने 5 लाख का ईनाम घोषित किया था।

CG Naxal News: आमदई हिल्स सुरक्षा कैंप पर हमले में शामिल कुयात नक्सली बुधरू उर्फ बुदरू पोयाम को पुलिस ने गिरतार कर लिया है। आरोपी पर हत्या, आईईडी विस्फोट, रोड काटने, बैनर लगाने जैसे गंभीर अपराध दर्ज थे, जिस पर शासन ने 5 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था।

GST विभाग का बड़ा एक्शन! रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, दुर्ग व रायगढ़ समेत 17 ठिकानों पर दी दबिश, मची खलबली

जानकारी के अनुसार, 24 जून को ओरछा थाना क्षेत्र में जिला पुलिस बल और आईटीबीपी के जवानों द्वारा एरिया डोमिनेशन के दौरान जपगुंडा और रोहताड़ के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया। पूछताछ में उसकी पहचान नेलनार एरिया कमेटी सदस्य बुधरू पोयाम (39 वर्ष), निवासी भटबेड़ा थाना ओरछा के रूप में हुई।
CG Naxal News: बुधरू ने कबूल किया कि वह प्रतिबंधित नक्सली संगठन का सक्रिय सदस्य है और उसने कई नक्सली वारदातों को अंजाम दिया है, जिसमें कोमल मांझी हत्याकांड और 20 जुलाई 2020 को अमदई हिल्स कैंप पर हमला भी शामिल है।

उक्त हमले में वह करीब 20-30 सशस्त्र नक्सलियों के साथ शामिल था, जिसका उद्देश्य पुलिस पर हमला कर हथियार लूटना था। गिरतार नक्सली के खिलाफ छोटेडोंगर थाने में हत्या के प्रयास, आर्स एक्ट का मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया।

About The Author