Thu. Jul 3rd, 2025

CG Naxal News : नक्सलियों ने पुलिस गाड़ी को बनाया निशाना, IED ब्लास्ट से क्षतिग्रस्त हुई कार

CG Naxal News

CG Naxal News : छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने एक पुलिस गाड़ी में IED बम लगा दिया जिससे ब्लास्ट होने की वजह से गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

CG Naxal News : बीजापुर : छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने एक बार फिर एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है। इस बार नक्सलियों ने एक पुलिस गाड़ी को अपना निशाना बनाया। नक्सलियों ने पुलिस गाड़ी में IED बम लगा दिया था जिसके बाद उसमें विस्फोट होने से गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस घटना के ज़रिये नक्सलियों ने इलाके में दहशत फैलाने की कोशिश की है और इसीलिए इस बार नक्सलियों ने पुलिस की गाड़ी को निशाना बनाया। लेकिन वे नाकामयाब हो गए।

थाना प्रभारी और आरक्षक हैं सुरक्षित
दरअसल, बुधवार को फरसेगढ़ थाना प्रभारी आकाश मसीह कार में सवार होकर बीजापुर जिला मुख्यालय के लिए रवाना हुए थे। रास्ते में ही उनकी गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक, जैसे ही टीआई की गाड़ी सोमनपल्ली और रानीबोदली के बीच गन्नम नाला के पास पहुंची अचानक विस्फोट हो गया। घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने गाड़ी को ब्लास्ट से उड़ाने की कोशिश की थी। इस दौरान गाड़ी में थानेदार के साथ एक आरक्षक भी सवार थे। हालांकि थानेदार और आरक्षक दोनों ही सुरक्षित बताये जा रहें हैं।

About The Author