CG Naxal News : हिंसा की राह छोड़ दस नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, इंद्रावती एरिया कमेटी में थे सक्रिय

CG Naxal News

CG Naxal News : छत्तीसगढ़ में दस नक्सलियों ने हिंसा की राह छोड़कर आत्मसमर्पण कर दिया है। बताया जाता है कि ये नक्सली इंद्रावती एरिया कमेटी में सक्रीय थे।

CG Naxal News : दंतेवाड़ा : दंतेवाड़ा से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां 10 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। बताया जाता है कि दंतेवाड़ा पुलिस द्वारा चलाए जा रहे घर वापसी आइये अभियान को एक और सफलता मिली जिसमें 10 नक्सलियों ने नक्सली विचार धारा से तंग आकर समाज की मुख्यधारा में शामिल हो कर दंतेवाड़ा डीआईजी कमलोचन कश्यप ओर एस पी गौरव राय के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। आत्मसमर्पण किये सभी 10 नक्सली इंद्रावती एरिया कमेटी में थे सक्रिय।

लोन वर्राटू अभियान से थे प्रभावित
छत्तीसगढ़ के दंतेवाडा में लोन वर्राटू घर वापस आइए अभियान से प्रभावित होकर 10 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। पुलिस की अपील का नक्सलियों पर व्यापक असर पड़ा। उन्होंने हिंसा की राह छोड़कर लोकतंत्र और सविंधान में विश्वास जताया। आत्मसमर्पण करने वाले माओवादी इन्द्रावती एरिया कमेटी में सक्रिय थे।

अब तक 810 से ज़्यादा नक्सली कर चुके हैं आत्मसमर्पण
पुलिस द्वारा लगातार नक्सलियों के खिलाफ चल रही कार्यवाही से अब भूले भटके नोजवान घर लौट रहे है छत्तीसगढ़ सरकार की आत्मसमर्पण नक्सली पुनर्वास नीति के तहत सभी नक्सली को 25-25 हज़ार प्रोत्साहन राशि दी गई ओर सभी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।आत्मसमर्पण करने वाले सभी नक्सली बंद के दौरान रोड़ खोदना, पेड़ काटना एवं नक्सली बैनर पोस्टर लगाने की घटनाओं में शामिल थे। बता दें कि लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक 180 ईनामी माओवादी सहित कुल 815 माओवादियों ने आत्मसमर्पण करके समाज के मुख्यधारा में जुड़ने का संकल्प ले लिया है।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews

Happy Basant Panchami