CG Naxal News: महिला समेत चार नक्सलियों ने सुकमा में किया आत्मसमर्पण, शहीदी सप्ताह मनाने का किया एलान
![CG Naxal News:](https://eglobalnews.in/wp-content/uploads/2024/07/5e04a289-a00c-476b-9a53-3cb814caeb57-1024x576.jpeg)
CG Naxal News: पुलिस अधिकारियों ने बताया कि चार नक्सलियों दिरदो हिड़मा, महिला नक्सली सोदी सोमे, पोडियाम हूंगा और मुचाकी देवा ने सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।
CG Naxal News रायपुर। छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियान तेजी से चल रहा है। एक तरफ सुरक्षा बल हार्ड कोर नक्सलियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहे हैं तो दूसरी तरफ सरकार और प्रशासन की योजनाओं को भी नक्सल प्रभावित इलाकों तक पहुंचाया जा रहा है।छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले सुकमा में सुरक्षाबल के जवानों को एक बड़ी सफलता मिली है। गुरुवार को एक महिला समेत चार नक्सलियों ने सुरक्षाबल के जवानों के सामने सरेंडर कर दिया। जवानों ने बताया कि इन चारों ने माओवादी विचारधारा को छोड़कर मुख्यधारा में लौटने का फैसला किया है।
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में एक महिला नक्सली समेत चार नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि चार नक्सलियों दिरदो हिड़मा, महिला नक्सली सोदी सोमे, पोडियाम हूंगा और मुचाकी देवा ने सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।
योजना से प्रभावित होकर किया आत्मसमर्पण
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार की ‘नियाद नेला नार’ (आपका अच्छा गांव) योजना से प्रभावित होकर बाहरी नक्सलियों द्वारा भेदभाव से तंग आकर आत्मसमर्पण करने का फैसला किया है। उन्होंने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों के खिलाफ पुलिस दल पर हमला, मार्गों को काटना और नक्सली पर्चे लगाने जैसे कार्यों में शामिल होने का आरोप है।
पांच लाख के इनामी नक्सली ने भी किया आत्मसमर्पण
गौरतलब है कि आत्मसमर्पित नक्सलियों में पांच लाख के इनामी नक्सली सागर उर्फ दूधी कोसा पिता देवा निवासी दंतेशपुरम (गालीकोण्डा (ओड़िशा) एरिया कमेटी कमाण्डर/एसीएम नेवी आत्मसमर्पण किया है। जिसकी जानकारी साझा करते हुए पुलिस ने बताया कि सागर वर्ष 2007 से अब-तक गालीकोण्डा (ओड़िशा ) एरिया कमेटी कमाण्डर/एसीएम के पद पर सक्रिय रहकर कई घटनाओं में शामिल रह चुका है। उक्त सभी आत्मसमर्पित नक्सलियों को ‘छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति के तहत् सहायता राशि व अन्य सुविधायें प्रदाय कराये जायेंगे।
नक्सलियों का शहीदी सप्ताह मनाने का एलान
सुकमा में नक्सलियों के साउथ सब जोनल के प्रवक्ता ने प्रेस रिलीज जारी कर 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मनाने का आह्वान किया है। प्रेस विज्ञप्ति में माओवादी संगठन को अब तक हुए नुकसान का जिक्र करते हुए अलग-अलग मुठभेड़ों में मारे गए साथियों की जानकारी भी साझा की है। वहीं नक्सली हमले में बड़ी संख्या में जवानों को नुकसान पहुंचाने और सुरक्षा एजेंसीयों और सरकार द्वारा इसकी जानकारी छुपाने का दावा नक्सली संगठन ने किया है