Sun. Sep 14th, 2025

CG Naxal News : पुलिस-नक्सलियों के बीच जमकर हुई मुठभेड़, एक नक्सली ढेर

CG Naxal News

CG Naxal News : छत्तीसगढ़ के सुकमा में पुलिस और नक्सलियों के बीच जमकर मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में एक नक्सली के ढेर होने की खबर भी है।

CG Naxal News : सुकमा : छत्तीसगढ़ के सुकमा में टेटराई तोलनाई के जंगल में आज सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ होने की खबर सामने आई है। दोनों तरफ से जमकर हुई गोलीबारी में जवानों ने सफलता हासिल करते हुए एक नक्सली को मार गिराया है। मुठभेड़ के बाद जवान इलाके में सर्चिंग अभियान चला रहे है। इसके साथ ही पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक व अन्य नक्सली सामाग्री भी बरामद की है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ जवानों का अभियान युद्ध स्तर पर चल रहा है।

पुलिस ने दी जानकारी
मामले की जानकारी देते हुए सुकमा पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि नक्सलियों की एक पार्टी जंगल मे मौजूद है। जिसके बाद पुलिस को तोलनाई एवं टेटराई के बीच जंगल पहाड़ी में भेजा गया। जैसे ही पुलिस टीम वहां पहुंची पहले से घात लगाए नक्सलियों ने उनपर हमला कर दिया। पुलिस के द्वारा भी जवाबी कार्रवाई की गई। जिसके बाद नक्सली जंगल के रास्ते भाग गए।

एक नक्सली ढेर
पुलिस ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि घटना के बाद जब जवानों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया तो वहां एक नक्सली का शव बरामद हुआ। साथ ही एक बंदूक भी मिली है और विस्फोटक सामग्री भी मिली है। मारे गये नक्सली की पहचान अभी नहीं हो पाई है। फिलहाल पुलिस टीम पूरे इलाके की तलाशी ले रही है।

About The Author