CG Naxal Encounter : सुरक्षाबलों ने 8 नक्सलियों का किया एनकाउंटर, एक जवान शहीद

CG Naxal Encounter

CG Naxal Encounter : नारायणपुर में पुलिस, सुरक्षा बलों और नक्सलियों में मुठभेड़ हुई, जिसमें 8 नक्सलियों के ढेर होने की खबर है। इसके साथ ही एक जवान भी शहीद हो गया।

CG Naxal Encounter : नारायणपुर : छत्‍तीसगढ़ के नारायणपुर से बड़ी खबर आ रही है। यहां पुलिस के साथ मुठभेड़ में आठ नक्‍सलियों के मारे जाने की खबर है। बता दें कि अबुझमाड़ के नक्सलियों की राजधानी कहे जाने वाले इलाका कुतुल, फरसबेड़ा, कोड़तामेटा के जंगलों में मुठभेड़ चल रही है। दो जवान घायल हुए हैं। नक्सिलयों के खिलाफ यह ऑपरेशन दो दिनों से चल रहा है।

जानकारी के अनुसार नारायणपुर के अबूझमाड़ क्षेत्र के कुतुल, फरसाबेड़ा, कोड़तामेटा क्षेत्र में शनिवार की सुबह से सुरक्षा बल और नक्सलियों के मध्य मुठभेड़ चल रही है।

नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों की कार्रवाई
अबुझमाड़ के जंगलों में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों की कार्रवाई जारी है। सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर सीमावर्ती जिलों के साथ मिलकर संयुक्त ऑपरेशन चलाया है। जवानों का संयुक्त ऑपरेशन अबुझमाड़ के कुतुल फरसबेड़ा कोड़तामेटा क्षेत्र में जारी है।

नक्सलियों को पहुंचा भारी नुक्सान
पुलिस ने कहा कि मुठभेड़ में नक्सलियों को काफी नुकसान पहुंचा है। एसपी प्रभात कुमार के अनुसार, 12 जून से इस क्षेत्र में नारायणपुर, कोण्डागांव, कांकेर व दंतेवाड़ा जिले की डीआरजी, एसटीएफ व आइटीबीपी 53वीं वाहिनी बल की ओर से सम्मिलित अभियान चलाया जा रहा है। पिछले दो दिन से कई बार मुठभेड़ हो चुकी है।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews

Happy Basant Panchami