CG Naxal Encounter : ओडिशा-गरियाबंद बॉर्डर मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर, कई विस्फोटक सामग्री भी बरामद

CG Naxal Encounter : छत्तीसगढ़ में ओडिशा- गरियाबंद बॉर्डर मुठभेड़ में एक नक्सली के ढेर होने की खबर है। साथ ही कई विस्फोटक सामग्रियों को भी बरामद किया गया है।
CG Naxal Encounter : गरियाबंद : छत्तीसगढ़ और ओडिशा सीमा पर सुरक्षाबल के जवानों के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हुई है। एनकाउंटर में एक नक्सली को ढेर करने की खबर सामने आई है। शोभा थाना क्षेत्र के गरिबा के जंगल से लगे सीमा पर यह मुठभेड़ हुई है। नवरंगपुर पुलिस और ओडिशा SOG ने यह कार्रवाई की है। मिली जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों को नक्सलियों के मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसके बाद सर्चिंग के लिए पार्टी रवाना हुई थी।
बता दें कि नक्सली होने की सूचना पर बीती रात टीम ऑपरेशन पर निकली थी। कई राउंड गोलियां चलने के बाद CG सीमा की ओर नक्सली भागे। इस दौरान टीम ने फायरिंग की, जिसके बाद गोली लगने पर एक नक्सली ढेर हो गया।