Mon. Dec 29th, 2025

CG Naxal Encounter : एंटी नक्सल ऑपरेशन से लौट रहे जवानों पर नक्सलियों ने किया हमला, जवाबी कार्रवाई में एक नक्सली ढेर

CG Naxal Encounter

CG Naxal Encounter : छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में एंटी नक्सल ऑपरेशन से लौट रहे जवानों पर नक्सलियों ने हमला कर दिया है। इसके जवाबी कार्रवाई में एक नक्सली के ढेर होने की खबर सामने आई है।

CG Naxal Encounter : दंतेवाड़ा : छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जिले में 3 दिन तक एंटी नक्सल ऑपरेशन चला कर लौट रहे हैं STF के जवानों पर नक्सलियों ने शुक्रवार सुबह हमला बोल दिया, जिसके बाद जवान सतर्क हो गए और इस हमले पर उन्होंने भी जवाबी कार्रवाई शुरू की। इसके बाद नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। हालांकि इस हमले में जवान बाल-बाल बच गए और इसके बाद नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में जवानों ने एक वर्दीधारी नक्सली को मार गिराया। घटनास्थल से जवानों ने हथियार भी बरामद किया है।

भारी मात्रा में हथियार बरामद
इसके साथ ही जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। इस मुठभेड़ के दौरान जवानों ने एक वर्दीधारी नक्सली को ढेर कर दिया। घटनास्थाल पर जवानों को भारी मात्रा में नक्सली के हथियार बरामद हुए, जिसमें ऑटोमेटिक हथियार भी शामिल है। जवानों की टीम मुठभेड़ में मारे गए आठों नक्सलियों के शव को लेकर दोपहर तक दंतेवाड़ा मुख्यालय पहुंचेगी।

About The Author