CG Monsoon Update : छत्तीसगढ़ के इन जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

cg weather update

cg weather update

रायपुर. CG Monsoon Update : प्रदेश में लगातर मौसम का मिजाज बदल रहा है। इसके साथ ही दक्षिण छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में दस्तक दे दी है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बताया कि, प्रदेश के कई हिस्सों में अगले 48 घंटों में जमकर बारिश होगी। मौसम विभाग (weather department) की सूचना के अनुसार रत्नागिरी, बीजापुर, दुर्ग के हिस्से में मानसून पहुंचा है।

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
Cg Weather Update मौसम विभाग ने सुकमा जिले में गरज चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। साथ ही बस्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा जिलों में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट (orange alert) जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार बस्तर, बीजापुर और दंतेवाड़ा जिले में गरज चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है। पिछले साथ 13 जून तक छत्तीसगढ़ में मानसून ने दस्तक दे दी थी।

इन जिलों में होगी बारिश
छत्तीसगढ़ में मानसून पहुंचने की खुशखबरी के साथी मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटे के लिए दक्षिण छत्तीसगढ़ के जिलों जिसमें दंतेवाड़ा बस्तर सुकमा और बीजापुर शामिल है ऐसे जिलों में गरज चमक के साथ भारी बारिश की संभावना जताई है। इसके साथ ही पश्चिम और उत्तर छत्तीसगढ़ के हिस्सों में अगले 48 घंटे जमकर बारिश होने की बात कही है, जिनमें बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, गरियाबंद, कोंडागांव, धमतरी, कांकेर, नारायणपुर जिलों को भी येलो अलर्ट में रखा गया है। छत्तीसगढ़ के दुर्ग के कई हिस्सों में मानसून ने जमकर असर दिखाया है दुर्ग भिलाई के हिस्सों में शुक्रवार को जमकर बारिश हुई है।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews