CG Loksabha Election : छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण की वोटिंग आज, सात सीटों के लिए 168 उम्मीदवार

CG Loksabha Election : छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग आज हो रही है। इस चरण में छत्तीसगढ़ की बाकि सात सीटों पर मतदान किये जा रहे हैं।
CG Loksabha Election : रायपुर : लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में छत्तीसगढ़ की शेष सात सीट पर मतदान आज मंगलवार यानि 7 मई हो रहा है। बता दें कि तीसरे चरण के इस मतदान में छत्तीसगढ़ की सात सीटों के लिए कुल168 उम्मीदवार मैदान में हैं, लेकिन सीधा मुकाबला सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) और विपक्षी कांग्रेस के बीच है। राज्य की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने सोमवार को बताया कि तीसरे चरण के तहत रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, कोरबा, जांजगीर-चांपा, सरगुजा और रायगढ़ सीट पर मतदान की सभी तैयारियां कर ली गई हैं। उन्होंने ये भी बताया कि सात सीट पर मतदान का समय सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक है।
दो घंटे में अब तक हुई इतनी वोटिंग
छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण का मतदान चल रहा है। सुबह के पहले दो घंटे में 13.24 प्रतिशत वोटिंग हुई है। जहां सबसे ज्यादा रायगढ़ में 18.05 प्रतिशत वोटिंग हुई है। जबकि सबसे कम रायपुर लोकसभा सीट पर दो घंटे में वोटिंग 9.78 प्रतिशत वोटिंग हुई है।
बिलासपुर में 10.38 प्रतिशत
दुर्ग में 13.96 प्रतिशत
जांजगीर-चांपा में 12.85 प्रतिशत
कोरबा 15.54 प्रतिशत
रायगढ़ 18.05 प्रतिशत
रायपुर 9.78 प्रतिशत
सरगुजा 13.80 प्रतिशत
168 उम्मीदवार आज़मा रहे अपनी किस्मत
अधिकारी ने बताया कि तीसरे चरण में 26 महिलाओं सहित कुल 168 उम्मीदवार मैदान में हैं। ये सभी उम्मीदवार आज अपनी किस्मत आज़मा रहें हैं। इन सीट पर कुल 1,39,01,285 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए पात्र हैं, जिनमें 69,33,121 पुरुष, 69,67,544 महिलाएं और 620 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं। उन्होंने बताया कि रायपुर सीट पर सबसे अधिक 38, बिलासपुर में 37, कोरबा में 27, दुर्ग में 25, जांजगीर-चांपा में 18, रायगढ़ में 13 और सरगुजा में 10 उम्मीदवार हैं।
मतदाताओं के लिए की गई खास व्यवस्था
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने बताया कि मतदान के लिए 306 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 235 केंद्र युवाओं द्वारा संचालित हैं। गर्मी से बचने के लिए मतदान केंद्रों पर शीतल पेयजल, नींबू पानी और ORS घोल की व्यवस्था की गई है। जहां जरूरी होगा वहां कूलर भी लगाए गए हैं। लाइन में खड़े मतदाताओं के लिए छाया की व्यवस्था भी की गई है। वेटिंग हॉल के साथ मेडिकल किट की भी व्यवस्था की गई है।