Sat. Jul 5th, 2025

CG Liquor Scam : शराब घोटाला मामले में ED की बड़ी कार्रवाई, 200 करोड़ की संपत्ति सीज

CG Liquor Scam

CG Liquor Scam : छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में ED ने बड़ी कार्रवाई की है। ED ने अनिल टुटेजा समेत अनवर ढेबर की 200 करोड़ की संपत्ति सीज कर दी है।

CG Liquor Scam : रायपुर : छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित दो सौ करोड़ रुपए के शराब घोटाले मामले से जुड़ी एक खबर आ रही है। केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कथित तौर पर शराब घोटाले में गिरफ्तार लोगों की प्रापर्टी अटैच करनी शुरू कर दी है। ED ने शराब घोटाले के आरोपित पूर्व IAS अनिल टुटेजा और कारोबारी अनवर ढेबर सहित अन्‍य की करोड़ों की संपत्ति सीज कर दी है। ED ने एक्स हैंडल पर इस कार्रवाई की जानकारी दी है। ED ने जानकारी देते हुए बताया कि, ED ने रायपुर में 205.49 करोड़ रुपये मूल्य की 18 चल और 161 अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से कुर्क किया है। छत्तीसगढ़ राज्य में शराब घोटाले की चल रही जांच में पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा, अनवर ढेबर और अन्य शामिल हैं।

14 संपत्ति को किया गया जप्त
ED द्वारा जप्त की गई संपत्तियों में पूर्व IAS अनिल टुटेजा की 14 संपत्ति को जप्त किया गया है, जिनकी कीमत 15.82 करोड़ रुपये हैं। 115 संपत्तियां अनवर ढेबर की हैं, जिसकी कीमत 116.16 करोड़ है। 3 संपत्ति विकास अग्रवाल की हैं, जिसकी कीमत 1.54 करोड़ है। 33 प्रॉपर्टी अरविंद सिंह की हैं, जिसकी कीमत 12.99 करोड़ है। अरुण पति त्रिपाठी की 1.35 करोड़ रुपये की एक संपत्ति को जब्त किया गया है।

ये भी किये गए सीज़
इसके अलावा ED ने त्रिलोक सिंह ढिल्लों की 9 संपत्तियों को जप्त किया गया है, जिसकी कीमत 28.13 करोड़ रुपये है। साथ ही नवीन केडिया के 27.96 करोड़ रुपये के आभूषण भी जप्त किए हैं। आशीष सौरभ केडिया/ दिशिता वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड की 1.2 करोड़ की संपत्ति और एक वाहन को जप्त किया है, जिसकी कीमत 0.13 लाख है अनवर ढेबर की कुर्क की गई संपत्तियों में उनकी फर्म ए ढेबर बिल्डकॉन के बैनर तले चल रहे होटल वेनिंगटन कोर्ट, रायपुर और एकॉर्ड बिजनेस टावर के नाम से एक कमर्शियल बिल्डिंग भी है।

About The Author