Thu. Dec 18th, 2025

CG IAS Transfer: छत्तीसगढ़ में 11 IAS अधिकारियों का तबादला, छह जिलों के कलेक्टर बदले

CG Transfer 2024

CG IAS Transfer: प्रदेश में प्रशासनिक महकमें में बड़ा फेरबदल किया गया है। भारतीय प्रशासनिक सेवा के 11 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। राज्य के 6 जिलों के कल …और पढ़ें

 

CG IAS Transfer:  रायपुर: राज्य सरकार ने मंगलवार को प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 11 भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारियों का (IAS officers transferred in Chhattisgarh) तबादला कर दिया। इस सूची में छह जिलों में सरगुजा, कोरबा, दंतेवाड़ा, सुकमा, बेमेतरा और नारायणपुर में नया क्लेक्टर नियुक्त किया गया है।

जानकारी के अनुसार, कोरबा के कलेक्टर रहे अजीत वसंत को सरगुजा का नया कलेक्टर बनाया गया है। इसी तरह दंतेवाड़ा के कलेक्टर कुणाल दुदावत को कोरबा, सुकमा के कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव को दंतेवाड़ा, नगर निगम बिलासपुर के आयुक्त अमित कुमार को सुकमा, प्रतिष्ठा ममगाईं को बेमेतरा और रायपुर में पदस्थ नम्रता जैन को नारायणपुर का कलेक्टर बनाया गया है।

इन्हें ये मिली जिम्मेदारी

कलेक्टर भोसकर विलास को अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बेमेतरा के कलेक्टर रहे रणबीर शर्मा को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) का प्रबंध संचालक नियुक्त किया गया है। उनके कार्यभार ग्रहण करने के बाद संजीव कुमार झा को एनएचएम के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है। नगर निगम बिलासपुर में अमित कुमार के स्थान पर प्रकाश कुमार सर्वे को नया आयुक्त बनाया गया है।

वहीं गजेन्द्र सिंह ठाकुर को जिला पंचायत धमतरी का मुख्य कार्यपालन अधिकारी बनाया गया है। रोमा श्रीवास्तव को धमतरी जिला पंचायत से हटाकर मंत्रालय में उप सचिव के पद पर पदस्थ किया गया है।

About The Author