Sat. Dec 20th, 2025

Cg elections: 75 सीटों पर कब्जा या 55 की सवारी, भाजपा की वापसी या भूपेश बघेल की फिर से बारी !

Cg elections: रायपुर। प्रदेश के 90 विधानसभा सीटों में चुनाव पूर्ण होने के बाद राजनितिक दलों सहित आम जनता को भी अपने भावी सरकार का इन्तजार है। जनता के मन में चुनाव परिणाम को लेकर कई चर्चाएं हो रही है।

छत्तीसगढ़ में दो फेज में विधानसभा चुनाव हुए हैं। पहले फेज की 20 सीटों पर 76 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हुई है जबकि दूसरे फेज की 70 सीटों पर 75 फीसदी के करीब वोटिंग हुई है। राज्य में अभी कांग्रेस की सरकार है। बीजेपी ने भी जीत के दावे किए हैं। वहीं विधानसभा चुनाव के मतों की गणना 3 दिसंबर को होगी। यह काउंटिंग 3 दिसंबर को सुबह 8:00 बजे से शुरू हो जाएगी।

3 दिसंबर को होने वाली मतगणना की प्रक्रिया की जानकारी मिली है कि उस दिन सुबह 8 बजे सबसे पहले डाक मत पत्रों की गिनती होगी। उसके बाद ईवीएम में डाले गए मतों की गणना की जाएगी। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए 14 टेबल लगाए जाएंगे। कांउटिंग के बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे। जिसमें पार्टी के मेहनत का रंग दिखेगा।

About The Author