Fri. Jul 4th, 2025

CG Elections 2023: अधिकारीयों ने अनोखे अंदाज में की मतदान करने की अपील

SUKMA

CG Elections 2023: अभियान के अंतर्गत जिले के लगभग 50 हजार से अधिक परिवारों को आमंत्रण पत्र भेज कर लोकतंत्र के निर्माण में सभागिता निभाने, मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

CG Elections 2023: सुकमा. छत्तीसगढ़ विधानसभा आम निर्वाचन 2023 में मतदाताओं की शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिले CG Elections 2023 में स्वीप कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसमें प्रभात फेरी, विभिन्न प्रतियोगिता, साइकिल रैली, मानव शृंखला मतदाता जागरूकता रैली जैसे आयोजन कर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।

इसी क्रम में जिले के नागरिकों को शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए वोट पंडूम नेवता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत जिले में सभी वर्ग सहित अति संवेदनशील में शत प्रतिशत मतदान करने के लिए गांव-गांव में शिक्षक के साथ छात्र-छात्राओं द्वारा डब्बा, ढोल बजाकर, तिलक लगाकर हल्दी चावल के आमंत्रण कार्ड देकर अपील की जा रही है।

50 हजार से अधिक परिवारों को भेजा आमंत्रण-पत्र
इस अभियान के अंतर्गत जिले के लगभग 50 हजार से अधिक परिवारों को आमंत्रण पत्र भेज कर लोकतंत्र के निर्माण में सभागिता निभाने, मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके साथ ही जिले में चलाए जा रहे अभियान के तहत इसे सफल बनाने के लिए नवरात्र में आयोजन विभिन्न कार्यक्रम में मतदाताओं को वितरण कर मतदान करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम जारी है। उल्लेखनीय है कि सुकमा जिला अतिसंवेदनशील जिलों में से एक सुकमा जिले में शांतिपूर्ण चुनाव कराने को लेकर प्रशासन ने रणनीति तैयार कर ली है। साथ ही विधानसभा चुनाव तारीखों की घोषणा के बाद से पुलिस-प्रशासन सक्रिय हो गई है।

वरिष्ठ व दिव्यांग मतदाताओं के सहयोग के लिए रणनीति तैयार
विधानसभा आम निर्वाचन 2023 मतदान दिवस 7 नवंबर को प्रत्येक मतदान केंद्र में शत प्रतिशत वरिष्ठ व दिव्यांग मतदाताओं के मतदान केंद्र तक लाने में सहयोग करने के लिए प्रशासन ने रणनीति तैयार कर ली है। मतदान केंद्र में वरिष्ठ एवं दिव्यांग मतदाताओं के सहयोग के लिए एनसीसी व स्काउट्स गाइड को स्वयं सेवकों को नियुक्त कर उन्हें कार्यशाला प्रशिक्षण भी दिया गया है।

 

About The Author