Wed. Jul 2nd, 2025

CG Election: छत्तीसगढ़ का सबसे छोटा मतदान केंद्र, जहां कुल 5 मतदाता करेंगे मतदान…

CG Election: देश का दूसरा और छत्तीसगढ़ का सबसे छोटा मतदान केंद्र बेहद चर्चा में है। ये ऐसा मतदान केंद्र है जहां मतदान शुरू होते ही खत्म हो जाता है, यानी मतदान शुरू होने के चंद मिनटों में 100 प्रतिशत मतदान पूरा हो जाता है।

CG Election: छत्तीसगढ़ में कल दूसरे चरण का मतदान होना है, जिसमे 1 करोड़ 63 लाख 14 हजार 479 मतदाता 958 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। जिनमे देश का दूसरा और छत्तीसगढ़ का सबसे छोटा मतदान केंद्र बेहद चर्चा में है। ये ऐसा मतदान केंद्र है जहां मतदान शुरू होते ही खत्म हो जाता है, यानी मतदान शुरू होने के चंद मिनटों में 100 प्रतिशत मतदान पूरा हो जाता है।

दरअसल, छत्तीसगढ़ के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 भरतपुर-सोनहत विधानसभा में स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 143 शेराडॉड जो कि कोरिया जिले में आता है। यहां कुल 5 मतदाता हैं। हर चुनाव की तरह इस चुनाव में भी शेरडॉड में 100 प्रतिशत मतदान होने की पूरी संभावना है। शेराडॉड छत्तीसगढ़ का एक ऐसा मतदान केंद्र है जहां मतदान शुरू होने के साथ ही खत्म हो जाता है। जब भी चुनाव होते हैं तब शेराडॉड का जिक्र किया जाता है।

2008 में थे सिर्फ दो मतदाता –

गौरतलब है कि साल 2008 में नई विधानसभा सीट भरतपुर-सोनहत अस्तित्व में आई थी, उस समय यहां के शेराडॉड को पहली बार मतदान केंद्र बनाया गया था. 2008 में यहां सिर्फ दो मतदाता थे, जबकि विधानसभा चुनाव 2013 में तीन, 2018 में चार थे, इस विधानसभा चुनाव में पांच मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। वहीं, कोरिया जिले में शेराडॉड की तरह इसी प्रकार दूसरा मतदान केंद्र कांटो है, जहां सिर्फ 12 मतदाता हैं. जिसमें सात पुरुष और पांच महिलाएं शामिल हैं।

About The Author