CG Election 2023: महतारी वंदन योजना के लिए महिलाओं को भराया फार्म, आयोग ने दो प्रत्याशियों को थमाया नोटिस

विधानसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन करने के कारण दो प्रत्याशी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। संबंधित विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग आफिसर ने नोटिस जारी किया है।
विधानसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन करने के कारण दो प्रत्याशी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। संबंधित विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग आफिसर ने नोटिस जारी किया है। निर्वाचन के दौरान दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ललित चंद्राकर द्वारा महतारी वंदन योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत खोपली व थनोद में ग्रामीणों को लाभ देने के लिए फार्म भराया गया।
गुडंरदेही प्रत्याशी को भी मिला नोटिस
इसी तरह के मामले में डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा अभ्यर्थी देवलाल ठाकुर को नोटिस जारी किया गया है। रिटर्निंग आफिसर प्रतिमा ठाकरे झा से कांग्रेस नेताओं ने महतारी वंदन योजना के लिए महिलाओं को फार्म भराए जाने की शिकायत की थी, जिसके बाद उन्होंने अभ्यर्थी को नोटिस जारी कर 24 घंटे के भीतर जवाब मांगा है।