Sun. Sep 14th, 2025

CG Election 2023: छत्तीसगढ़ के दौरे पर ये केंद्रीय मंत्री, इन जिलों में करेंगे चर्चा

arjun munda c g

CG Election 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां बढ़ गई है। चुनाव की तारीख जैसे-जैसे करीब आ रही है, वैसे-वैसे सियासी हलचल भी बढ़ती जा रही है।

रायपुर। CG Election 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां बढ़ गई है। चुनाव की तारीख जैसे-जैसे करीब आ रही है, वैसे-वैसे सियासी हलचल भी बढ़ती जा रही है। खासकर हाईप्राफाइन सीटों में दिग्गज नेताओं ने दौरे का प्लान बनाया है। जिसे लेकर लगातार दिग्गज नेताओं व केंद्रीय मंत्री छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंच रहे हैं। भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेता भी छत्तीसगढ़ दौरे पर आने वाले हैं।

वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के दौरे का आज दूसरा दिन है। आज वे सूरजपुर और दुर्ग का दौरा करेंगे। इसी बीच केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा आज मनेंद्रगढ़ और कोरबा में आमसभा को संबोधित करते हुए चुनावी हुंकार भरेंगे। इसके साथ ही बीजेपी केंद्रीय मंत्री और सांसद मीनाक्षी लेखी गरियाबंद में नामांकन कार्यक्रम में शामिल होते हुए आमसभा को संबोधित भी करेंगी। बता दें कि पहले चरण की वोटिंग 7 नंवबर को होगी। इसके बाद 17 नवंबर को दूसरे चरण के लिए मतदान होगा। तीन दिसंबर को वोटों की गिनती होगी।

About The Author