Sat. Jul 5th, 2025

CG Election 2023: भाजपा चाहे जिसे आगे कर ले, जीतेंगे हम ही – मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

CG Election 2023: कई जगहों पर सीआरपीएफ की मतदाताओं को रोकने की शिकायत आई है। सीएम ने इसे लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा चाहे जिसे आगे कर ले जीतेंगे तो हम ही।

CG Election 2023: छत्तीसगढ़ में आज पहले चरण का मतदान पूरा हुआ। जिसमे बस्तर के मतदान को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बयान सामने आया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कई जगहों पर सीआरपीएफ की मतदाताओं को रोकने की शिकायत आई है। सीएम ने इसे लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा चाहे जिसे आगे कर ले जीतेंगे तो हम ही। भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया के जरिए भारतीय जनता पार्टी पर कड़ा प्रहार किया है।

उन्होंने X पर लिखा कि केंद्र की ‘भाजपा सरकार का असली चरित्र यही है। चुनाव में कांग्रेस के सामने टिक नहीं पा रहे हैं तो सीआरपीएफ के जवानों को आगे कर दिया। मतदाताओं को रोकने की यह अकेली शिकायत नहीं है। बस्तर में जगह-जगह से ऐसी शिकायतें मिली हैं। लेकिन जनता जब साथ हो तो भाजपा चाहे जिसे आगे कर ले, जीतेंगे हम ही, जय कांग्रे‌स।’

About The Author