Sat. Jul 5th, 2025

CG ELECTION 2023: इस विधानसभा में देर रात तक हुआ मतदान, जाने क्या है वजह…

CG ELECTION 2023: छत्तीसगढ़। प्रदेश के 20 विधानसभा सीटों के लिए पहले चरण में आज मतदान सम्पन्न हुआ। मतदान के लिए समय सीमा निर्धारित किया गया था, इसके बावजूद इस विधानसभा के क्षेत्र में देर रात तक मतदान किया गया।

कोंडागांव जिले के आंशिक रूप से शामिल नारायणपुर विधानसभा के गोलावड कॉलिंग बूथ में देर रात मतदान जारी रहा । मिली जानकारी के अनुसार तकनीकी खराबी की वजह से मतदान में समस्या हुई। इस वजह से देर रात तक मतदाताओं के साथ चुनाव ड्यूटी पर रहे अधिकारी- कर्मचारियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा।

जानकारी के मुताबिक पोलिंग क्रमांक 157 कुल 1246 मतदाता हैं। जिसमे लगभग 925 मतदाता रात 9 बजे तक वोटिंग कर चुके थे और लगभग ढाई सौ मतदाता लाइन में लगे हुए थे। प्रथम चरण के 20 विधानसभा क्षेत्रों में से 10 विधानसभा क्षेत्रों में सवेरे 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक तथा 10 विधानसभा क्षेत्रों में सवेरे 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान के लिए समय निर्धारित किया गया था।

कहाँ कितने बजे तक था मतदान का समय

इनमें पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, बस्तर, जगदलपुर और चित्रकोट विधानसभा क्षेत्रों में सवेरे 8 बजे से शाम 5 बजे तक।

वहीं मोहला-मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा विधानसभा क्षेत्रों में सवेरे 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक ।

About The Author