CG Election 2023: चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में कैश बरामद, 4 युवक गिरफ्तार…

CG Election 2023: वाहन चेकिंग के दौरान अलग-अलग 2 गाड़ियों से भारी मात्रा में नगदी बरामद की है। मामले में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस कैश जब्त करने के बाद जांच में जुट गई है।
CG Election 2023: पुलिस की टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान अलग-अलग 2 गाड़ियों से भारी मात्रा में नगदी बरामद की है। मामले में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस कैश जब्त करने के बाद जांच में जुट गई है।
पहले प्रकरण मे महेन्द्रा पिकअप वाहन क्रं OD 08 T 3027 से 1,70,000 रुपये ( एक लाख सत्तर हजार रूपए ) उड़ीसा से आ रहे दो वाहन सवारों से किए जब्त ।
दूसरे प्रकरण मे टाटा डीई 207 पिकअप वाहन क्रं CG 04 JC 4320 से 3,07,925 रुपये ( तीन लाख सात हजार नौ सौ पच्चीस रूपए ) जब्त किये । पिथौरा नगर के युवक से बसना मे किया जब्त ।
दोनो प्रकरणो मे नगदी रकम का वैध दस्तावेज नही होने पर धारा जा० फौ० 102 के तहत किया जब्त ।