Sun. Sep 14th, 2025

CG Election 2023: CM केजरीवाल ने किया रोड शो, मोदी सरकार के खिलाफ कही यह बड़ी बात

kejriwalaap

CG Election 2023: आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविन्द केजरीवाल और पंजाब सीएम भगवंत मान बीते दो दिनों से छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं।

CG Election 2023: बिलासपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरु हो गई। CG Election 2023 ऐसे में सत्ता पर जीत हासिल करने राजनैतिक पार्टियां अपनी पूरी ताकत लगा रहे हैं। लोगों के बीच अपने पक्ष में माहौल बनाने लगातार केंद्रीय मंत्री व दिग्गज नेता छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविन्द केजरीवाल और पंजाब सीएम भगवंत मान बीते दो दिनों से छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। जहां आज वे बिलासपुर में रोड शो कर चुनावी हुंकार भरे।

भगवंत मान ने मोदी सरकार पर साधा निशाना
बिलासपुर में रोड शो के दौरान पंजाब सीएम भगवंत मान ने अरविन्द केजरी को मिले ईडी के समन को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर तीखा प्रहार किया हैं। उन्होंने कहा कि आप एक केजरीवाल को तो रोक लोगे, लेकिन आम आदमी पार्टी ने 10 साल में हजारों ईमानदार केजरीवाल बना दिया है, उसे कैसे रोकेंगे।

हमारा काम बोलता है: अरविंद केजरीवाल
वहीं दूसरी ओर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा- ’10 सालों में 2 राज्यों में हमारी पार्टी की सरकार है, ऐसा नहीं कि आम आदमी पार्टी, केजरीवाल, भगवंत मान से प्यार है, हमारा काम बोलता है। एक मौका हमे दीजिए, हम स्कूल बना देंगे।’

About The Author