Tue. Jul 22nd, 2025

CG Election 2023: गृह मंत्री को दिया सीएम भूपेश बघेल ने जवाब, कहा- सरकार को धमकी देने में इनकी PhD

amit shah bhupesh baghel

CG Election 2023: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि ये छत्तीसगढ़ है यहां आदिवासी भाई रहते हैं जो आदिवासी संस्कृति मानते हैं गुरु घासीदास स्वामी आत्मानंद और कबीर काे मानने वाले लोग हैं। यहां भाईचारा व प्रेम की भाषा चलती है। यहां डिवाइड एंड रूल की योजना नहीं चलेगी।

CG Election 2023: रायपुर। बेमेतरा के बिरनपुर हिंसा और भ्रष्टाचारियों को उलटा लटकाने के केंद्रीय CG Election 2023 गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार किया है। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वह आरोप लगाने के अलावा क्या कर सकते हैं ?, वह धमकी दे रहे हैं सरकार को, उनकी इन सब चीजों पर पीएचडी है।

यहां भाईचारा और प्रेम की भाषा
ये छत्तीसगढ़ है, यहां आदिवासी भाई रहते हैं जो आदिवासी संस्कृति मानते हैं, गुरु घासीदास, स्वामी आत्मानंद और कबीर काे मानने वाले लोग हैं। यहां भाईचारा व प्रेम की भाषा चलती है। यहां डिवाइड एंड रूल की योजना नहीं चलेगी। शाह चाहते हैं कि किसी भी तरह छत्तीसगढ़ अदाणी को मिल जाए।

वह अपने मंसूबे में कभी सफल नहीं होंगे। बिरनपुर के मामले में कहा कि जो घटना घटी उसमें कार्रवाई हो गई। जो आरोपित हैं उनके गिरफ्तार करके चालान पेश कर दिया गया है। मुआवजा की घोषणा भी कर दी। इनके पास छत्तीसगढ़ में किसान, आदिवासी, महिला व युवा का कोई मुद्दा नहीं है।

कांग्रेस की दूसरी सूची पर भी दिया बयान
उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री शाह से यह कहना चाहूंगा कि जब 2018 में डबल इंजन की सरकार थी तब आरबीआई की रिपोर्ट के अनुसार 40 प्रतिशत लोग गरीबी रेखा के नीचे थे। आज नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार 40 लाख लोग गरीबी रेखा से बाहर आ गए।

About The Author