Wed. Jul 2nd, 2025

CG Election 2023: CM बघेल के बयान पर अनुराग ठाकुर का पलटवार, कहा छत्तीसगढ़ की जनता है तैयार

anurag

CG Election 2023: छत्‍तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए प्रचार 15 नवंबर को थम जाएगा। चुनाव प्रचार थमने से पहले सियासी दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है।

CG Election 2023: रायपुर। छत्‍तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए प्रचार 15 नवंबर को थम जाएगा। चुनाव प्रचार थमने से पहले सियासी दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है। ऐसे में शीर्ष नेताओं का छत्‍तीसगढ़ दौरा तेज हो गया है। इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर मंगलवार को रायपुर पहुंचे।

महादेव ऐप मामले में मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल के बयान पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पलटवार करते हुए कहा, भ्रष्ट कांग्रेसियों की धुलाई के लिए छत्तीसगढ़ तैयार है। महादेव ऐप में खाने वाले करोड़ों रुपए की धुलाई अब छत्तीसगढ़ करने को तैयार है। कांग्रेस के फैलाए हुए कीचड़ में अब कमल खिलने की तैयारी है।

इससे पहले महादेव ऐप मामले में सीएम भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए बयान दिया था। सीएम बघेल ने कहा, पहले प्रधानमंत्री मोदी रमन सिंह के खिलाफ कार्रवाई कर लें, अजीत पवार के खिलाफ कार्रवाई कर लें, हिमंत बिस्वा सरमा के खिलाफ कार्रवाई कर लें। जो लोग मोदी वाशिंग पाउडर में धुलकर आए हैं उनके खिलाफ कार्रवाई करें, उसके बाद बात करें।

 

About The Author