CG Election 2023: जाति जनगणना पर अमित शाह ने साधा निशाना, हम नहीं करते हैं वोट की राजनीति
CG Election 2023: जाति आधारित जनगणना पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि हम वोट की राजनीति नहीं करते हैं।
रायपुर। CG Election 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपनी घोषणा पत्र जारी की हैं। इसके लिए भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में अमित शाह समेत भाजपा के अन्य नेता शामिल थे। इस दौरान शाह ने कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा हैं। जाति आधारित जनगणना पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि हम वोट की राजनीति नहीं करते हैं। हम चर्चा कर उचित फैसला लेंगे। बीजेपी ने कभी इसका विरोध नहीं किया लेकिन फैसले उचित विचार के बाद लिया जाए।”
कांग्रेस सरकार ने लूटे पैसे
आगे शाह ने कहा कि “कांग्रेस ने अधिक भ्रष्टाचार किया है और ऋण माफ करने के बजाय पैसे लूटे हैं। अगर उन्होंने भ्रष्टाचार नहीं किया होता तो अन्य चीजें होतीं। लोग सरकार के आधार पर वोट देते हैं।” कई मापदंडों पर मेरा मानना है कि नक्सली गतिविधियों पर नियंत्रण, कानून और व्यवस्था की स्थिति सभी मुद्दे हैं। हमने सभी मुद्दों का समाधान कर लिया है।”