CG Election 2023 : AAP ने जारी की दूसरी लिस्ट, जानिए किन्हें मिला मौका

CG Election 2023 : छत्तीसगढ़ व मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सभी दलों ने अपनी-अपनी कमर कस ली है। CG Election 2023 दोनों ही राज्य में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनावों का आयोजन किया जाना है। इसके मद्देनजर अब आम आदमी पार्टी ने दोनों राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट भी जारी कर दी है। जारी की गई लिस्ट में आम आदमी पार्टी ने छत्तीसगढ़ के 12 और मध्य प्रदेश में 29 उम्मीदवारों को मौका दिया है।
छत्तीसगढ़ में इन्हें मिला मौका
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने प्रतापपुर से राजा राम श्याम, सारनगढ़ से देव प्रसाद कोशले, खारसिया से विजय जायसवाल, कोटा से पंकज जेम्स, बिलहा से जसबीर सिंह, बिलासपुर से डॉ. उज्जवला कराडे, मस्तुरी से धर्मदास भार्गव, रायपुर ग्रामीण से तरुण वैद्य, रायपुर पश्चिम से नंदन सिंह, अंतागढ़ से संत राम सलाम, केशकल से जुगलकिशोर बोध और चित्रकूट से बोमडा राम मंडावी को मैदान में उतारा है।
मध्य प्रदेश में इन्हें मौका
आम आदमी पार्टी ने मध्य प्रदेश चुनाव के लिए भी उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में पार्टी ने कुल 29 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है। पार्टी ने अमित भटनागर को बिजावर से, भागीरथ पटेल को छतरपुर से, सुनील गौर को सिवनी मालवा से, पीयूष जोशी को इंदौर-चार से, रीवा से दीपक सिंह पटेल आदि को टिकट दिया है।