Wed. Jul 2nd, 2025

CG Election 2023: तीन विधानसभा चुनावों के वोटिंग में 6 से 20 % तक की आई कमी

voting

CG Election 2023: जिला निर्वाचन विभाग द्वारा शत-प्रतिशत मतदान के लिए कई तरह के प्रयास किए गए।

रायपुर। CG Election 2023: जिला निर्वाचन विभाग द्वारा शत-प्रतिशत मतदान के लिए कई तरह के प्रयास किए गए। इसके बाद भी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत गिरा हुआ दिखाई दे रहा है। बीते तीन विधानसभा चुनाव के आंकड़े देखें तो मतदान का प्रतिशत लगातार कम होता रहा है। शुक्रवार की शाम निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए रुझान में सातों विधानसभा के आंकड़े वर्ष 2018 से 2023 के आंकड़ों में बड़ा अंतर देखने को मिला।

रायपुर जिले के सातों विधानसभा में वोटिंग का प्रतिशत 6 से 20 फीसदी तक कम हुआ है। हालांकि अभी अंतिम आंकड़े आना बाकी है। पिछले चुनाव का आंकड़ा देखें तो अभनपुर में वोटिंग का प्रतिशत 82.4 था, जो अब घटकर 60.13 प्रतिशत ही रह गया है। दूसरे नंबर पर रायपुर ग्रामीण 60.8 से 53.8, तीसरे नंबर पर, रायपुर शहर पश्चिम 60.2 से 54.68 फीसदी पर आ गया है।

शहरी क्षेत्रों में फोकस, ग्रामीण में दिक्कत
निर्वाचन विभाग ने शहरी क्षेत्र जहां पर कम वोटिंग हुई थी, वहां नए मतदाताओं को वोटर लिस्ट में जोड़ने से लेकर वोटिंग के लिए प्रेरित करने का अभियान चलाया गया। तकरीबन दो माह के चले अभियान के बाद भी विभाग वोटरों को घर से निकालने में सफल नहीं रहा।

करोड़ों का खर्च फिर भी फेल
जिला निर्वाचन ने वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए मैराथन से लेकर कई प्रतियोगिताएं भी करवाई। वोटरों को बढ़ाने के लिए पिंक बूथ, आदर्श मतदान केंद्र और सेल्फी जोन बनाए गए थे। रील्स और सेल्फी अपलोड करने का भी अभियान चलाया गया था। इन प्रयासों में विभाग ने करोड़ों रुपए फूंक दिए।

विधानसभा – 2023 – 2018 – 2013 आंकड़े प्रतिशत में
47-धरसींवा – 71.86 – 77.81 – 79.78
48-रायपुर ग्रामीण – 53.8 – 60.77 – 63.68
49-रायपुर शहर पश्चिम – 54.68 – 60.14 – 63.09
50-रायपुर शहर उत्तर- 54.7 – 59.89 – 62.91
51-रायपुर शहर दक्षिण – 52.11 – 61.2 – 65.84
52-आरंग – 68.6 – 76.9 – 75.72
53-अभनपुर – 60.13 – 82.39 – 81.86

About The Author