Thu. Jul 3rd, 2025

CG Election 2023 : छत्‍तीसगढ़ में 1 बजे तक 38.22 फीसदी वोटिंग, सीएम बघेल ने परिवार के साथ डाला वोट

CG Election 2023 : – एक करोड़ 63 लाख 14 हजार 479 मतदाता निभाएंगे भूमिका
– नौ मतदान केंद्रों में दोपहर तीन बजे तक होगा मतदान
– तीन दिसंबर को होगी मतगणना, आएगा परिणाम

CG Election 2023 : रायपुर। छत्तीसगढ़ में पांचवें विधानसभा चुनाव के दूसरे और आखिरी चरण में प्रदेश की शेष 70 सीटों के लिए शुक्रवार को मतदान जारी है। वहीं बिंद्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के नौ संवेदनशील मतदान केंद्रों पर वोटिंग शुरू हो गई। इन मतदान केंद्रों पर दोपहर तीन बजे तक मतदान होगा। वहीं छत्‍तीसगढ़ में एक करोड़ 63 लाख 14 हजार 479 मतदाता अपनी सरकार चुनेंगे। कुल 18,833 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 4,250 शहरी, 14,556 ग्रामीण क्षेत्रों में हैं। इनके अतिरिक्त 27 सहायक मतदान केंद्र भी बनाए गए हैं।

9,424 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग के माध्यम से नजर रखी जाएगी। मतदान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर केंद्र सरकार की 100 से अधिक कंपनियां तैनात की गई हैं। स्थानीय पुलिस के साथ छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स (सीएएफ) के कुल एक लाख से अधिक जवान मोर्चे पर तैनात रहेंगे। मतदान से पहले सुबह साढ़े पांच बजे सभी मतदान केंद्रों पर माकपोल होगा। तीन दिसंबर को मतगणना होगी।

चार घंटे में कुल 38.22 प्रतिशत मतदान
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए आज शुक्रवार को दूसरे चरण के लिए वोटिंग जारी है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 70 सीटों पर हो रहे मतदान में पहले चार घंटे में 38.22 प्रतिशत मतदान हुआ। पहले दो घंटे में जहां 5.67 प्रतिशत वोट पड़े थे, वहीं अगले दो घंटे में मतदान प्रतिशत तीन दोगुने से अधिक बढ़ गया है। 11 बजे तक 20 प्रतिशत मतदान हुआ। सूरजपुर में सर्वाधिक 52.69 प्रतिशत वोट पड़े हैं तो सबसे कम 29.64 प्रतिशत मतदान बिलासपुर में हुआ है।

मतदान के बाद राज्यपाल ने सेल्फी जोन में खिंचाई फोटो
राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन एवं प्रथम महिला सुप्रभा हरिचंदन ने आज सिहावा भवन सिविल लाईन्स स्थित आदर्श मतदान केंद्र पहुंच कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। राज्यपाल हरिचंदन ने प्रदेश के सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि सभी नागरिकों का कर्तव्य है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग करें। मतदान के बाद राज्यपाल ने सेल्फी जोन में फोटो भी खिंचाई।

सीएम बघेल के बेटे का दावा- इस बार 75 पार
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेष बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल ने कहा, कांग्रेस की सरकार बन रही है जैसे हमारे मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बोल रहे हैं कि 75 पार होगा तो बिल्कुल 75 ही पार होगा। चैतन्य बघेल अपने पिता मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल के साथ, मां मुक्तेश्वरी बघेल, बहन स्मिता बघेल, दीप्ति बघेल, एवं पत्‍नी के साथ मतदान करने पाटन के प्राथमिक शाला कुरूदडीह में मतदान करने पहुंचे।

 

About The Author