CG Budget 2024: साय सरकार के बजट पर भूपेश बघेल का बयान, बजट को बताया “ख्याली पुलाव”
CG Budget 2024: छत्तीसगढ़ की सरकार आज शुक्रवार को अपना बजट पेश किया जिसके बाद से कांग्रेस नेताओं की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गयी है।
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा में बजट पेश किया। इस बजट में युवाओं, किसानों के लिए कई योजनाओं को लाने की बात कही गई। साथ ही वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने 2028 तक प्रदेश की जीडीपी को 10 लाख करोड़ तक पहुंचाने की बात कही है। सदन में पेश किया गया बजट 1.47 लाख करोड़ का बजट है। सीएम साय ने कहा है कि विधानसभा का ये बजट छत्तीसगढ़ की दशा और दिशा दोनों तय करेगा।
भूपेश बघेल ने अपनी प्रतिक्रिया जतायी
सदन में बजट पेश होने के बाद से कांग्रेस नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं। पूर्व सीएम ने भी साय सरकार के बजट पर टिप्पणी की है। पूर्व सीएम ने ट्वीट किया, “एक कहावत है, “करे कोई भरे कोई”। यह कहावत आज के छत्तीसगढ़ के बजट पर लागू होती है। चुनाव में गारंटी देकर गए मोदी जी। अब मोदी जी की गारंटी का बोझ इतना है कि छत्तीसगढ़ जैसा छोटा राज्य सह नहीं पा रहा है. बजट के प्रावधान गवाही दे रहे हैं कि मोदी की गारंटी भाजपा सरकार को भारी पड़ रही है। इसकी वजह से बेचारे वित्तमंत्री राज्य के लिए नया कुछ कर ही नहीं पाए। उन्होंने बजट का आकार तो बढ़ा लिया है और राजस्व आधिक्य की बात कर रहे हैं। ये ख्याली पुलाव की तरह ही दिखता है।