CG ACCIDENT NEWS: चुनाव ड्यूटी से लौट रहे कर्मचारी हुए सड़क हादसे का शिकार, तीन की मौत

CG ACCIDENT NEWS: केशकाल। छत्तीसगढ़ के 20 विधानसभा सीटों के लिए 07 नवंबर को मतदान का पहला चरण संपन्न हुआ। इस दरमियान केशकाल में निर्वाचन कार्य से लौट रहे कर्मचारियों की कार सड़क हादसे का शिकार हो गई।
मिली जानकारी अनुसार, ट्रक और कार में भीषण टक्कर हुई थी जिससे मौके पर ही दो शिक्षकों की मौत हो गई थी। वहीं, एक की हालत गंभीर थी। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया था। अब सूचना मिली है कि तीसरे शिक्षक की भी इलाज के दौरान मौत हो गई है। घटना NH-30 बहिगांव के पास घटित हुआ था।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में कल यानी 7 नवंबर को पहले चरण के 20 सीटों पर मतदान हुआ। मतदान केंद्रों में लोग बढ़-चढ़कर वोट देने पहुंचे। बता दें कि बस्तर संभाग के 12 विधानसभा सीटों में से 9 विधानसभा सीटों में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 तक मतदान हुआ। वहीं, बस्तर जिले के 3 विधानसभा सीट पर सुबह 8 बजे से शाम 5 तक मतदान हुआ। बस्तर जिले के एक पोलिंग बूथ में खराबी की वजह से देर रात तक मतदान भी किये गए। छत्तीसगढ़ के पहले चरण के 20 सीटों पर 76.26% वोटिंग दर्ज की गई।