CG Accident News : बालोद में बड़ा सड़क हादसा, बुलेरो को ट्रक ने मारी ट्रक

CG Accident News : छत्तीसगढ़ के बालोद में एक बड़ा हादसा हो गया है। इस हादसे में एक ट्रक ने बुलेरो को टक्कर मार दी जिससे कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
CG Accident News : बालोद : छत्तीसगढ़ के बालोद से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां जिले में बीती रात तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। बता दें कि बीती रात एक बोलेरो को सामने से ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना ज़ोरदार था कि टक्कर लगते ही बोलेरो के परखच्चे उड़ गए है। मिली जानकारी के मुताबिक हादसे में बच्चों समेत 14 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। वहीं 4 की हालत गम्भीर बनी हुई है। घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। डौंडी थाना क्षेत्र के पुलिस बेरियर के पास की घटना है।
बताया जाता है कि बोलेरो में सवार लोग नारायणपुर से काम से वापस अपने गांव हर्राठेमहा लौट रहे थे। वहीं ट्रक नारायणपुर के तरफ जा रही थी। घटना में गंभीर रूप से घायल 4 लोगों को प्राथमिक उप