CG Accident News : अस्थि विसर्जन कर लौट रहा परिवार हुआ हादसे का शिकार, पुल के नीचे गिरी कार
CG Accident News : अस्थि विसर्जन कर प्रयागराज से वापस लौट रहा एक परिवार सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया। हादसे में कार पुल के नीचे गिर गई जिससे 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
CG Accident News : कोरबा : सड़क पर बैठे मवेशियों के कारण लगातार हादसे हो रहे हैं, एक बार फिर कोरबा जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र में मवेशियों के कारण एक बड़ा हादसा हुआ है, जहां अस्थि विसर्जन कर प्रयागराज (इलाहाबाद) से वापस लौट रहे चांपा निवासी एक परिवार का वाहन अनियंत्रित होकर नाला में गिर कर पलट गया। हादसे में कार सवार 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी का उपचार निजी अस्पताल में चल रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही डायल 112 की टीम स्थल पर पहुंची और पायलट श्रीपाल साहू और ईएमटी पवन दास महंत ने तत्काल घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटघोरा में दाखिल कराया गया। मामले में पुलिस वाहन चालक के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कर रही है।
मवेशियों को बचाने के दौरान गिरी कार
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोरबा के कटघोरा क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी। जेंजरा नाला के पास हादसा होने की खबर है। बताया जा रहा है, कि सड़क पर बैठे मवेशियों को बचाने के चक्कर में हादसा हुआ है। अस्थि विसर्जन कर एक परिवार कार से घर लौट रहा था, इसी दौरान हादसा हो गया। दुर्घटना के दौरान कार सवार 6 लोग घायल हो गए,जिनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी घायलों को उपचार के लिए शहर के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार चांपा निवासी रविशंकर 60 वर्ष, दिनेश कुमार 35 वर्ष, सावित्री बाई 52 वर्ष, सत्या बाई 32 अपने स्वजन का अस्थि विसर्जन करने के लिए चालक राजू कुमार के साथ इनोवा कार से प्रयागराज गए हुए थे। वापसी में गुरुवार और शुक्रवार के मध्य रात दो बजे इनकी गाड़ी मवेशियों को बचाने के दौरान तुलसी पेट्रोल पंप गोड़मा नाला के पास डिवाइडर से टकरा कर अनियंत्रित होकर पुल के नीचे जा गिरी और ये हादसा हो गया।