Sun. Sep 14th, 2025

GST Raid In Chhattisgarh: सेंट्रल GST का महासमुंद के गुटखा कारोबारी के ठिकानों पर छापा, कार्रवाई जारी

GST Raid In Chhattisgarh: छत्‍तीसगढ़ के महासमुंद जिले में सेंट्रल जीएसटी टीम ने बुधवार की सुबह एक गुटखा कारोबारी के ठिकानों पर दबिश दी है। छापेमारी की कार्रवाई कारोबारी स्‍थल, गोदाम व घर में की गई है।

GST Raid In Chhattisgarh: महासमुंद। GST की टीम ने देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए महासमुंद के नयापारा इलाके में छापा मारा है। छापे के दौरान यहां से भारी मात्रा में सितार नामक नकली गुटखा बरामद किया है। जीएसटी की टीम ने नकली गुटखा बनाने वाली मशीन को जब्त कर लिया है। इस मामले में आगे कार्रवाई के लिए खाद्य विभाग और पुलिस विभाग को जानकारी दे दी गई है।

मिली जानकारी के अनुसार जीएसटी की टीम ने नयापारा इलाके में पुलिस चौकी के पास धीरज सरफराज नामक व्यक्ति के घर में भारी मात्रा में नकली सितार गुटखा को जब्त किया है, जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है। हालाकि यहां गुटखा कब से बना रहा था। कितना माल यहां से मार्केट में खपाया गया ये सब जांच के बाद ही खुलासा हो पाएगा।

फिलहाल जीएसटी की टीम ने जिले के खाद्य विभाग और पुलिस को इस कार्रवाई की जानकारी दे दी है और नकली गुटखा बनाने में इस्तेमाल होने वाली मशीन को जब्त कर लिया है। इस मामले में अब आगे की जांच जारी है।

 

About The Author