CG NEWS: छत्तीसगढ़ में केंद्रीय जीएसटी सक्रिय, 6000 व्यापारियों को भेजा नोटिस

 CG NEWS: रायपुर। छत्तीसगढ़ में केंद्रीय जांच एजेंसियों की निगाहें टिकी हुई है। राज्य के अलग अलग जिलों में लगातार ईडी और आईटी की कार्रवाई चल रही है। इस बीच चुनाव खत्म होते ही सेंट्रल जीएसटी भी एक्टिव मोड में है। जीएसटी ने उन व्यापारियों पर शिकंजा कसा है, जिन्होंने बकाया टैक्स जमा या रिटर्न दाखिल नहीं किया है।

ऐसे 6000 से अधिक कारोबारी की पहचान कर उन्हें नोटिस जारी की जा रही है। इस तरह से बड़ी संख्या में एक साथ नोटिस जारी होने की वजह से व्यापारियों में हड़कंप मच गया है।

केंद्रीय जीएसटी के इस कार्यवाही से करोड़ों का बकाया टेक्स की वसूली होने की संभावना है। इससे पहले केंद्रीय जाँच एजेंसी ईडी ने महादेव ऐप संचालकों के खिलाफ जाँच और कार्रवाई कर रही है।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews