PM E Bus Seva yojana : राजधानी की सड़कों पर दौड़ेगी 100 E बसें, केंद्र ने दी मंजूरी

PM E Bus Seva yojana :
PM E Bus Seva yojana : शहर में जल्द ही नागरिकों को ई-बस सेवा उपलब्ध होने वाली है। दरअसल, प्रधानमंत्री इलेक्ट्रिक बस योजना के तहत केंद्रीय मंत्रालय ने रायपुर नगर निगम को 100 ई. बसों की मंजूरी दे दी है।
PM E Bus Seva yojana : शहर में अब जल्दी ही ई. बस सेवा नागरिकों को उपलब्ध होने जा रही है। दरअसल प्रधानमंत्री इलेक्ट्रिक बस योजना के अंतर्गत, केंद्रीय मंत्रालय ने रायपुर नगर निगम को 100 ई. बस की मंजूरी दे दी है। उपरोक्त योजनान्तर्गत देश के 169 शहरों का चयन किया गया था जिनमें 10 हजार ई. बस चलाने की योजना है।
योजना के तहत किस शहर को कितनी बसें दी जानी हैं, इसे लेकर केंद्र सरकार ने पांच बिंदु तय किए थे। बस संचालन योजना की डीपीआर में रायपुर नगर निगम को 90 अंक मिले, जिसे पूरा होने पर 120 अंक मिलते। जिस पर उन्हें 100 ई. बस चलाने की पात्रता मिल गई है। इसकी पुष्टि निगम आयुक्त ने की है।
10 ई. बस सबसे पहले आएगी-
सामने आमचुनाव है आचार संहिता लगने वाली है देखना होगा कि निविदा उसके पूर्व आती है या फिर चुनाव बाद इस संबंध में फिलहाल निगम को जानकारी नही है पर यदि निविदा चुनाव पूर्व आ गई तो राजधानी में मई माह ई.बस दौड़ सकती है। बताया जा रहा है कि 2011-12 में जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय शहरीकरण योजनान्तर्गत 100 सिटी बस संचालन की पात्रता रायपुर निगम को प्राप्त थी। इसी का अनुभव ई. बस के डीपीआर तैयार करने में काम आ गया। 15 वें वित्त आयोग की फंडिंग में 10 ई. बस पहले कर दी जाएगी।
ऑपरेटर को भुगतान के लिए केंद्र प्रति किमी 22 रुपये देगा-
यदि नगर निगम इलेक्ट्रिक बस ऑपरेटर को भुगतान करने में असमर्थ है, तो ऐसी स्थिति में केंद्र ने राज्य सरकार से गारंटी ली है कि राज्य सरकार भुगतान करेगी या नहीं गारंटी मिलने के बाद ही 100 ई. बस संचालन के लिए ऑपरेटर तय करने की दिशा में केंद्र काम शुरू करेगा। बताया जा रहा है कि बस चलाने वाले ऑपरेटर को भुगतान करने के लिए नगर निगम को केंद्र शासन 22 रुपए प्रति किलोमीटर देगा। यदि 70रुपया प्रति किलोमीटर दर ऑपरेटर से तय होती है तो शेष रकम नगर निगम ई. सिटी बस के यात्रियों से प्राप्त राजस्व से ही एकत्र करेगा। उतार-चढ़ाव होने पर राज्य शासन से गारंटी मांगी है। जो मिल गई है ऑपरेटर और ई. बस की कंपनी केंद्र शासन तय करके देगी।