Wed. Jul 2nd, 2025

Manipur वायरल वीडियो मामले में CBI ने दर्ज की FIR, जांच शुरू

MANIPUR  नई दिल्ली: MANIPUR महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने के मामले में CBI ने FIR दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है। केंद्र सरकार ने इस घटना की जांच सीबीआई से कराने की बात कही थी। बता दें यह घटना चार मई की बताई जा रही है। घटना के दो महीने बाद 19 जुलाई को इस घटना का वीडियो वायरल हुआ था। इस मामले में अब तक मणिपुर पुलिस 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

बता दें कि CBI ने डीओपीटी नोटिफिकेश जारी होने के बाद एफआईआर दर्ज की है। मणिपुर में जो FIR दर्ज की गई थी उसे अब सीबीआई ने आधिकारिक तौर पर रिरजिस्टर्ड करके केस की जांच शुरू कर दी है। सीबीआई ने आईपीसी की धार 153A,398,427,436,448,302,354,364,326,376,34 आईपीसी और 25 (1-C) A एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। गौरतलब है कि CBI हिंसा वाले मामलों की जांच पहले से ही कर रही थी। उस मामले में सीबीआई ने कई लोगों को हिरास में भी लिया है।

बता दें कि मणिपुर जा रहे विपक्षी सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल 29-30 जुलाई को मणिपुर के दौरे पर हैं। प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी, गौरव गोगोई और फूलोदेवी नेताम, जनता दल (यूनाइटेड) के राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह एवं अनिल हेगड़े, तृणमूल कांग्रेस की सुष्मिता देव, झारखंड मुक्ति मोर्चा की महुआ माजी, द्रमुक की कनिमोई, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के पीपी मोहम्मद फैजल, राष्ट्रीय लोक दल के जयंत चौधरी, राष्ट्रीय जनता दल के मनोज कुमार झा, रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी के एन के प्रेमचंद्रन और वीसीके पार्टी के टी थिरुमावलवन शामिल होंगे। इसके अलावा शिवसेना (यूबीटी) के अरविंद सावंत, भाकपा के संदोश कुमार, माकपा के ए ए रहीम, समाजवादी पार्टी के जोवद अली खान, आम आदमी पार्टी के सुशील गुप्ता, द्रमुक के डी रवि कुमार और आईयूएमएल के ईटी मोहम्मद बशीर भी इस प्रतिनिमंडल का हिस्सा होंगे।

 

 

About The Author