Sat. Jul 5th, 2025

ट्रैक्टर ट्राली में घुसी कार, दो लोगों की मौत, पांच घायल

लखनऊ। आगरा एक्सप्रेसवे पर दुर्घटना थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज फिर एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा हो गया। आगे चल रहे ट्रैक्टर ट्राली को ओवरटेक का प्रयास करते समय बैगनआर कार ट्रैक्टर ट्राली में जा घुसा।

हादसे में चालक समेत दो लोगों की मौके पर मौत हो गई। बुधवार को मैनपुरी शहर के 169 पावर हाउस रोड निवासी रजनीश कुमार पुत्र श्याम पाल अपने एक दोस्त के साथ वैगनआर कार से लखनऊ जा रहे थे। हादसे में चालक समेत दो लोगों की मौके पर मौत हो गई। वहीं ट्रैक्टर पर सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्राली पलट गई, जिससे उस पर सवार पांच लोग भी घायल हो गए , एक मृतक की पहचान हो गई है, जबकि दूसरे की पहचान नहीं हो पायी है।

About The Author