Thu. Nov 13th, 2025

Cannes Film Festival : कांस फेस्टिवल में कियारा आडवाणी का डेब्यू, ‘बार्बी गर्ल’ बनकर पहुंची एक्ट्रेस

Cannes Film Festival

Cannes Film Festival : कांस फिल्म फेस्टिवल 2024 में बॉलीवुड की खूबसूरत हसीना Kiara Advani ने डेब्यू किया है। इस दौरान वे फेस्टिवल की डिनर पार्टी में ‘बार्बी गर्ल’ बनकर पहुंची।

Cannes Film Festival : नई दिल्ली : दुनिया के प्रतिष्ठित समारोह में से एक कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 (Cannes Film Festival 2024) पर बॉलीवुड सितारे भी रेड कारपेट पर जलवा दिखाते हैं। इस साल अभिनेत्री कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ने कान्स में डेब्यू किया। फेस्टिवल के रेड कारपेट पर कियारा ने अपने लुक से सारी महफिल में चार-चांद लगा दिया। पहले और दूसरे दिन एलिगेंट लुक में दिखाई दीं। वहीं कियारा ने डिनर पार्टी में बार्बी लुक से सभी का ध्यान खींच लिया। बता दें कि रेड कार्पेट पर तो कियारा ने अपने क्लासी लुक से लाइमलाइट बटोरी। मगर डिनर बैश में वह छा गईं।

बार्बी गर्ल बनकर पहुंची कियारा
कांस में रेड सी फिल्म फाउंडेशन के वीमेन इन सिनेमा गाला डिनर (Red Sea Film Foundation’s Women in Cinema Gala Dinner) में कियारा आडवाणी भी शामिल हुईं। इस डिनर के लिए अभिनेत्री ने एक खूबसूरत आउटफिट कैरी किया था। कियारा आडवाणी ने डिनर गाला के लिए पिंक और ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी। स्ट्रैपलेस पिंक टॉप के साथ उन्होंने फिश कट लॉन्ग स्कर्ट कैरी की थी। हाथों में लॉन्ग नेट ग्लव्स पहना था। कियारा ने अपने लुक को मिनिमल रखने के लिए सिर्फ डायमंड स्नैक स्टाइल ज्वेलरी स्टाइल की।

About The Author