Thu. Jul 3rd, 2025

Cannes Film Festival : कांस में भारतीय फिल्म ‘All We Imagine As Light’ ने जीता अवॉर्ड, प्रीमियर में मिला स्टैंडिंग ओवेशन

Cannes Film Festival

Cannes Film Festival : कांस फिल्म फेस्टिवल 2024 में भारतीय फिल्म ‘All We Imagine As Light’ ने इतिहास रच दिया। पायल कपाड़िया की इस फिल्म को ग्रैंड प्रिक्स अवॉर्ड मिला है।

Cannes Film Festival : नई दिल्ली : 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) में इस बार बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक कई सेलेब्स का जलवा देखने को मिला। बी टाउन से ऐश्वर्या राय बच्चन, अदिति राव हैदरी और अवनीत कौर समेत एक्ट्रेस ने अपने लुक से सभी एक ध्यान खींचा। वहीं, अब इंडियन फिल्ममेकर पायल कपाड़िया (Payal Kapadia) लाइमलाइट में बनी हुई हैं। पायल कपाड़िया की फिल्म ‘All We Imagine As Light’ ने कांस में ग्रैंड प्रिक्स अवार्ड जीतकर इतिहास रच दिया है, और ऐसा करने वाली ये देश की पहली फिल्म बन गई है। सिर्फ इतना ही नहीं, लोग इस मूवी के दीवाने हो गए। प्रीमियर के दौरान फिल्म को 8 मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन मिला।

कांस के इस संस्करण का हुआ समापन
अपनी इस फिल्म के साथ ही पायल कपाड़िया ने देश का नाम दुनियाभर में रोशन कर दिया है। दरअसल फिल्म को कान्स 2024 में Palme d’Or कैटेगरी के लिए नॉमिनेट किया भले ही वे इस समारोह में पहला और सबसे खास सम्मान जीतने से चूक गई लेकिन फिल्म ने कान्स का दूसरा सबसे बड़ा सम्मान हासिल कर लिया है। फिल्म ने ग्रैंड प्रिक्स अवॉर्ड जीतकर इतिहास रचा और ऐसा करने वाली ये भारत की पहली फिल्म भी बन गई। इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट करते हुए एक्स पर कान्स ने भी इस फिल्म की घोषणा दी और ये अवॉर्ड जीतने के लिए टीम को बधाई दी। देश के लिए इस गुड न्यूज के साथ ही कान्स फिल्म फेस्टिवल का 77वां संस्करण खत्म भी हो गया।

ऑल वी इमेजिन एज लाइट की कहानी
पायल कपाड़िया की इस फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ में कनी कुश्रुति, दिव्या प्रभा, छाया कदम और हृदयु हारून मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म की कहानी मुंबई में रहने वाली तीन महिलाओं की है जो अपना सपना पूरा करने के लिए जद्दोजहद करते दिखाई देती हैं।

About The Author