Cannes film festival 2024 : अनसूया सेनगुप्ता ने कांस में रचा इतिहास, जीता बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड
Cannes film festival 2024 : कान्स फिल्म फेस्टिवल में अनसूया सेनगुप्ता ने एक इतिहास रच दिया है। उन्होंने ‘द शेमलेस’ में अपने अभिनय के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता है।
Cannes film festival 2024 : नई दिल्ली : फ्रांस में चल रहे 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में भारतीय अभिनेत्री अनसूया सेनगुप्ता ने इतिहास रच दिया। अनसूया ने बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता है और उन्होंने ‘द शेमलेस’ में अपने अभिनय के लिए ये अवॉर्ड अपने नाम किया है। कोलकाता की रहने वाली सेनगुप्ता इस कैटेगरी में अवॉर्ड जीतने वाली पहली भारतीय अभिनेत्री हैं और ये भारत के लिए गर्व की बात है। बता दें कि ये इवेंट शनिवार, 25 मई को खत्म होगा।
ये है फिल्म की कहानी
बल्गेरियाई फिल्म निर्माता कॉन्स्टेंटिन बोजानोव द्वारा लिखित और निर्देशित यह फिल्म रेणुका (अनसूया द्वारा अभिनीत) की कहानी है, जो एक पुलिस वाले की हत्या के बाद दिल्ली के एक वेश्यालय से भाग जाती है। फिल्म में ओमारा शेट्टी भी अहम रोल निभा रही हैं। इस फिल्म में शोषण और परेशान करने वाली दुनिया की कहानी दिखाती है, जिसमें दो महिलाओं का दुख-दर्द दिखाया जाता है। वहीं दोनों समाज की बेड़ियों को उतार फेंकना चाहती हैं। सेनगुप्ता ने इस फिल्म में रेनुका का किरदार निभाया है।
कौन हैं अनसूया सेनगुप्ता
अनसूया ने नेटफ्लिक्स के शो ‘मसाबा मसाबा’ का सेट डिजाइन किया था। उन्होंने प्रोडक्शन डिजाइनर और अब एक्ट्रेस के तौर पर अपनी पहचान बनाई है। वहीं अगर आप भी एक्ट्रेस की ‘द शेमलेस’ देखना चाहते हैं तो नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। यूके बेस्ड इंडियन फिल्ममेकर मानसी माहेश्वरी की एनिमेटेड फिल्म ‘बनीहुड’, करन कंधारी की ‘सिस्टर मिडनाइट’, मैसम अली की डेब्यू फिल्म ‘इन रिट्रीट’, पालौमी बसु और सीजे क्लर्क की ‘माया- द बर्थ ऑफ सुपरहीरो’ का भी कांस में जलवा देखने को मिला।

