रविवि पूरक परीक्षा 2023 : 2 विषयों में पूरक की पात्रता मिली, राजकीय विश्वविद्यालय इसी माह पूरक परीक्षा आयोजित कर सकते हैं

रविवि पूरक परीक्षा 2023 :
रविवि पूरक परीक्षा 2023 : परीक्षार्थयों को पूरक की पात्रता मिल गई है। राजभवन से ततसंबंध में फाइल अनुमोदित हो उच्च शिक्षा विभाग पहुंच गई है
रविवि पूरक परीक्षा 2023 : रायपुर। राजकीय विश्वविद्यालयों में स्नातक पाठ्यक्रमों में वार्षिक रविवि पूरक परीक्षा 2023 परीक्षा 23 में 2 विषयों में फेल परीक्षार्थयों को पूरक की पात्रता मिल गई है। राजभवन से ततसंबंध में फाइल अनुमोदित हो उच्च शिक्षा विभाग पहुंच गई है।
वार्षिक परीक्षा 2023 अंतर्गत तमाम स्नातक पाठ्यक्रमों के नतीजे खराब रहे
गौरतलब है कि राजकीय विश्वविद्यालयों की वार्षिक परीक्षा 2023 अंतर्गत तमाम स्नातक पाठ्यक्रमों के नतीजे खराब रहे थे। तब विश्वविद्यालयों पर विद्यार्थी संगठनों ने दबाव बनाकर दो विषयों में पूरक देने की मांग की थी। जिस पर राजकीय विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की बैठक हुई थी। फिर कार्य परिषदों में प्रस्ताव रखा गया था। जहां से पास होने के बाद उसे शिक्षा विभाग को प्रेषित किया गया था।
पूरक परीक्षा संदर्भित फाइल राजभवन से अनुमोदित हो गई है
बाद में विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति, राज्यपाल के पास अनुमोदन हेतु गया। जहां देर लगी। बहरहाल संदर्भित फाइल राजभवन से अनुमोदित हो गई है। अब विश्वविद्यालयों को उच्च शिक्षा विभाग के तत संदर्भित आदेश मिलेगा। तब विश्वविद्यालय पूरक परीक्षा हेतु समय सारणी घोषित करने के साथ आवेदन आमंत्रित करेगा। बेशक देरी हो गई है। लिहाजा आनन-फानन में ऑनलाइन आवेदन पूरक परीक्षा हेतु मंगाए जायेगे। संभावना है कि सब कुछ सामान्य रहने पर इसी माह के आखिरी हफ्ते-दस में पूरक परीक्षा ले ली जाएगी। क्योंकि नवंबर 25 से दिसंबर पहले हफ्ते में विधानसभा चुनाव भी हो सकते हैं। शिक्षकों की ड्यूटी लगेगी। फिर युद्धस्तर पर कापी जांच उपरांत शायद 15-20 नवंबर तक परिणाम घोषित कर दिए जायेगे। क्योंकि वार्षिक परीक्षा 2024 हेतु नवंबर आखिरी हफ्ते से परीक्षा आवेदन पत्र मंगाए जा सकते हैं।
(लेखक डॉ. विजय )