प. रविशंकर विश्वविद्यालय : एक विषय में पूरक पाए परीक्षार्थी, परीक्षा की बाट जो रहे हैं दो विषय वाले मामला आड़े आ रहा हैं

प. रविशंकर विश्वविद्यालय :

प. रविशंकर विश्वविद्यालय :

प. रविशंकर विश्वविद्यालय : राजकीय विश्वविद्यालय एवं संबद्ध महाविद्यालयों में पूरक परीक्षा के लिए परीक्षार्थी चिंतित

प. रविशंकर विश्वविद्यालय : रायपुर। प्रदेश के राजकीय विश्वविद्यालय में शासन के उच्च शिक्षा विभाग ने 2 विषयों में पूरक प. रविशंकर विश्वविद्यालय की पात्रता दे दी है। जिसके बाद विश्वविद्यालयों से होकर राज्यपाल के पास फाइल अनुमोदन हेतु गई है। जहां पर अनुमोदन बाद विश्वविद्यालय पूरक परीक्षा आयोजित करेंगे।

Pandit Ravishankar shukla University Raipur chhattisgarh India PRSU campus tour #vlog48 - YouTube

विश्वविद्यालयों में एवं संबद्ध महाविद्यालयों में वार्षिक परीक्षा परिणाम बेहद निराशाजनक रहा

गौरतलब है कि राजकीय विश्वविद्यालयों में एवं संबद्ध महाविद्यालयों इस विगत सत्र 22- 23 में वार्षिक परीक्षा परिणाम बेहद निराशाजनक रहे थे। स्नातक कक्षाओं में महज 20-25 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हो पाए थे। ऐसे ही स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों का परिणाम औसत दर्जे का रहा था। जिसके उपरांत कुछ छात्र संगठनों ने 2 विषयों में पूरक पात्रता देने दबाव डाला था। बताया जा रहा है कि तमाम विश्वविद्यालयों में 75 हजार से अधिक परीक्षार्थी स्नातक स्तर पर 2 या अधिक विषयों में फेल हुए हैं।

फाइल राजभवन भेजा गया है जहां से अनुमोदित होने के बाद पूरक परीक्षाएं होंगी

खैर दबाव बाद उच्च शिक्षा विभाग ने इस हेतु इजाजत दे दी थी। परंतु राजकीय विश्वविद्यालयों को अपने अधिनियम में संशोधन करना पड़ा जिसके बाद कार्य परिषद से पारित हुआ। फिर राजभवन भेजा गया है। जहां से अनुमोदित होने के बाद पूरक परीक्षाएं होनी है। चूंकि विषय में पूरक वालों का नतीजा 3 माह पूर्व आ चुका है ओर वे लगातार पूरक परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं। उन्हें 2 विषयों वालों के चक्कर में रोके रखा गया है। जबकि समय पर पूरक परीक्षा होती तो कदाचित संभव था कि एक विषय वालों का पूरक परिणाम भी अब तक आ चुका होता। वे पास होने पर अगली कक्षा में प्रवेश ले चुके होते। जानकारों का कहना है कि विश्वविद्यालय को एक विषय वाले पूरक प्राप्त परीक्षार्थियों की पूरक परीक्षा अगस्त में ले लेनी थी। 2 विषय वाली परीक्षा बाद में हो सकती थी।

(लेखक डॉ विजय )

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews