Tue. Jul 22nd, 2025

विधायक टिकट की दौड़, विश्लेषण की पुष्टि पर इंतजार करें.. !

रायपुर। राजधानी रायपुर अंतर्गत चार विधानसभा क्षेत्र आते हैं। शहर को उत्तर-दक्षिण, पश्चिम एवं ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में बांटा गया है। कांग्रेस प्रत्याशियों ने संबंधित अपने ब्लाक कांग्रेस कमेटियों के समक्ष दावेदारी आवेदन लगा दिया है।

उपरोक्त बात अब सर्वविदित है। पर एक नजर ग्रामीण हेतु 9, पश्चिम 16, उत्तर 33 और दक्षिण वास्ते 36 कांग्रेसियों ने अपनी दावेदारियां उम्मीदवार बनाने पेश की हैं। अब यहां आनुपातिक देखें- तो ग्रामीण हेतु महज 9 यानी पश्चिम के लिए 16 यानी लगभग दुगुना तो वही उत्तर-दक्षिण में 33-36 होकर लगभग एवं चार गुना उम्मीदवारी हो गई है। दूसरा पश्चिम में 16 की तुलना में उत्तर-दक्षिण में दुगुना और दुगुने से अधिक उम्मीदवारों ने अपना किश्मत आजमाया है।

अब थोड़ा उपरोक्त स्थिति पर विश्लेषण करते हैं- ग्रामीण की तुलना में पश्चिम क्षेत्र हेतु करीब दुगना और उत्तर-दक्षिण क्षेत्र में लगभग एवं चार गुना हो गया है। इसी तरह पश्चिम क्षेत्र में 16 की तुलना में उत्तर में दुगुना एवं दक्षिण में दुगुना से अधिक उम्मीदवारी भला क्यों कर रहे हैं।

दरअसल यही पर शहर में नेतागिरी वाली ट्रेजेडी छिपी है। कांग्रेस ही क्यों किसी भी दल को ले लें। तमाम दलों के कार्यकर्ताओं का आमतौर पर शहर के मध्य उत्तर-दक्षिण इलाके में घूमना- फिरना, उठना, बैठना, हाट-बाजार करना या मनोरंजन होता है। धरना-प्रदर्शन या बड़े नेताओं की सभा-सम्मेलन भी ज्यादातर उत्तर-दक्षिण विधानसभा इलाके में। नतीजन शहर की राजनीति में बने रहने इन्हीं दो इलाकों में ज्यादा सक्रियता कार्यकर्ताओं की रहती है। शेष दो विधानसभा क्षेत्र ग्रामीण-पश्चिम एक तरफ से उपरोक्त कुछ संदर्भों में उपेक्षित से हो जाते हैं। सच पूछे या कहें यह हकीकत है। यह दीगर बात है कि कुछ महानुभावों के गले न उतरे। उपरोक्त सभी संदर्भ- सभी दलों पर समान रूप से लागू होते हैं। दरअसल राजधानी रायपुर छोड़ छत्तीसगढ़ प्रदेश के तमाम छोटे-बड़े शहर, कस्बों में जब रायपुर शहर पर जिक्र-चर्चा होती है या बातचीत राजनैतिक संदर्भ में होती है तो वहां के लोगों के दिलों-दिमाग पर मध्य रायपुर (उत्तर-दक्षिण) का परिदृश्य ही नजर आता है। वे पुरानी बस्ती, महादेव घाट, रिंग रोड, रायपुरा, भाठागांव, तेलीबांधा, शंकर नगर, आनंद नगर, पंडरी, लोधीपारा, घड़ीचौक, सिविल लाइंस, कटोरा तालाब, टिकरापारा, संतोषी नगर, कालीबाड़ी, बुढ़ापारा, सदर बाजार, आमापारा, चौबे कॉलोनी, समता कॉलोनी, आमानाका, आश्रम इलाका, लाखेनगर टाटीबंध, रेलवे स्टेशन, मौदहापारा। मालवीय रोड,जयस्तंभ चौक, शारदा चौक, एमजी रोड, तात्यापारा आदि को ही याद रख पाते हैं।

और उपरोक्त इलाको में ही तमाम दलों के कार्यकर्ता उठते-बैठते, घूमते-फिरते हैं और वे भी उक्त इलाकों को ही शहर समझ ले रहे हैं। यही वजह है कि ग्रामीण विधानसभा से महज 9, पश्चिम से 16, उत्तर से 33, तो दक्षिण से 36 कांग्रेसी प्रत्याशी दावेदारी पेश कर रहे हैं। उक्त संक्षेप विश्लेषण की पुष्टि भाजपा कार्यकर्ताओं की दावेदारी के वक्त हो जाएगी -थोड़ा इंतजार करें।

About The Author